Tuesday, 5 December 2023, 06:50

एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई Tata Nexon, फेसलिफ्ट लुक आया सामने

Tata Nexon

Tata Nexon : इसमें ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा की सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली कार Tata Nexon का लोग बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी लेकिन अब एक बार फिर इसकी टेस्टिंग की गई है, जिसके दौरान लोगों को इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है। नए लुक में पेश की जाने वाली Tata Nexon को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसकी कुछ झलकियां लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है।

Tata Nexon

Tata Nexon में लोगों को सबसे ज्यादा इसका रिवाइज्ड हैंड लैंप क्लस्टर पसंद आ रहा है, जो कि सेंट्रल इंटेक एयर से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा इसमें सबसे ज्यादा मुख्य विशेषताओं वाली LED लाइट भी दी गई है जो इसके फ्रंट ग्रिल पर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही देखने से लग रहा है कि इस SUV को अधिक पावरफुल और तेज रफ्तार वाली बनाया गया है।

Tata Nexon

पिछली बार जब इसकी झलक लोगों को देखने को मिली थी तब Tata Nexon के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए थे। इस बार इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और उसके साथ ही न्यू इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी देखने को मिलेगा। पहले इसके बटन दिए जाते थे लेकिन इस बार आपको टच स्क्रीन कंट्रोल देखने को मिलेगा।

Tata Nexon

सुरक्षा के लिए अधिक ध्यान देते हुए नई Tata Nexon में एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम भी जोड़ दिया गया है। इसके अलावाइसमें टर्न बाय टर्न इंडिकेटर, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक की जानकारी और बजी कई सारे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखते हुए Tata Nexon SUV में आपको 6 एयरबैग्स दिए जा रहे है।

Tata Nexon

इसके अलावा Tata Nexon फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 123bhp की पावर और 225Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन को भी पेश कर सकती है जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड MMT के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Nexon

अभी तक टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा Tata Nexon SUV की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है और उम्मीद की जा रही है कि अगले 6 महीने के अंदर इसे ग्राहकों के लिए पेश कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसमें एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

durga partap

Durga Pratap is 23 Years Old and He is a sports journalist with a keen interest in writing about Cricket and Bollywood. For the past couple of decades, He has been a consistent contributor to multiple newspapers and magazines. Rathore write articles in all topic and give good experience to viewers.

View all posts by durga partap →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *