Tvs Jupiter 125 : एक समय ऐसा था जब लोग स्कूटर के बहुत ही ज्यादा दीवाने थे लेकिन मोटरसाइकिल के आने से वो दीवानापन ख़तम हो गया था . लेकिन आज हम आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जिसको चाहने वाले हर उम्र के लोग है . वो स्कूटर का नाम है टी वि एस जुपिटर 125 ( Tvs Jupiter 125 ) , जिसके दीवाने बच्चो से लेकर बड़े लोग तक है . इस स्कूटर का लुक ऐसा है की आप एक बार देखोंगे तो देखते ही रह जायेंगे , साथ ही साथ इसमें कई जबरदस्त फीचर भी है .
ये है खासियत Tvs Jupiter 125 की
आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहा है वो है टी वि एस जुपिटर जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है . इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो ये आपको शो रूम से लगभग 86 हजार का मिल जाता है . लेकिन इस स्कूटर का टॉप मॉडल भी है जो की 96 हजार कीमत का है , साथ ही साथ ये स्कूटर डिस्क ब्रेक में भी मिल जाता है . इस स्कूटर में कंपनी ने ऐसे फीचर दिए है जिसको देख कर आप मन्त्र मुग्ध हो जायेंगे .
इस स्कूटर में कंपनी ने बहुत ज्यादा स्पेस दिया है सीट के निचे , इसमें बहुत ही सारा समान आ सकता है साथ ही साथ आप इसकी सीट के निचे अपना हेल्मेंट भी रख सकते है . इस स्कूटर में आप 5 लीटर तक पेट्रोल डलवा सकते है .
ये भी पढ़े : भारत में आ गया Vepsa का सबसे कीमती स्कूटर , कीमत इतनी की आ जाये एक कार
बहुत ही मनमोहक डिजाईन है इस स्कूटर का
टी वि एस जुपिटर 125 (Tvs Jupiter 125) दिखने में बहुत ही महंगे स्कूटर का मुकाबला करता है . सबसे पहले खासियत ये है की इसमें पेट्रोल भरने की जगह सामने ही दे दी गयी है जिसके कारण आपको सीट खोलने की जरूरत ही नहीं रहेंगी . साथ ही साथ इसमें आपको फोग लाइट की भी सुविधा मिल रही है . इस स्कूटर में आपको डिस्क और सिंपल दोनों वैरिएंट मी रहे है जिससे इसमें आपको प्रीमियम स्कूटर वाली फीलिंग आएँगी . इसकी एक और खासियत है की इसमें बढ़िया वाले शोकर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण आपको बेकार सडको पर भी अच्छा अनुभव मिल सकेंगा .
Comments are closed.