Saturday, 2 December 2023, 12:30

Seema Haider : क्या सीमा हैदर बन गयी बच्ची की माँ , ये है पूरी सच्चाई

seema haider

Seema Haider : पिछले काफी दिनों से एक मामला काफी चर्चा में था और वो था पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई सीमा हैदर (Seema Haider ) . जब वो भारत आई थी तब सबको देख कर यही लग रहा था की वो प्रेग्नेंट है , बहुत से लोग ये कह रहे थे की वो पांचवी बार माँ बनने वाली है . सब ने उस समय ये भी कहा था की वो सचिन के बच्चे की माँ बनने वाली है .इसी बीच सीमा हैदर अपनी गोद में एक नयी पैदा हुई पुत्री को लेते हुए दिखाई दे रही है , जिसको देख कर सब यही कह रहे है की वो सचिन के बच्चे की माँ बन गयी है .

 

क्या सीमा हैदर बन गयी पाचवी बार माँ

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे सीमा हैदर की गोद में एक नन्ही परी दिखाई दे रही है . जिसको देख कर सब यही कह रहे है की वो माँ बन गयी है तो आप को बतादे की वो माँ तो बन गयी है लेकिन छोटी माँ . यानी की उनकी जेठानी ने एक बच्ची को जनम दिया है जिसका नाम राधा है , और आपको जानकार हैरानी होगी की ये नाम उसका सीमा हैदर ने ही रखा है .

सीमा हैदर और सचिन बन गए अमीर

इसके इलावा एक खबर और है जिसको सुन कर सब हैरान है वो है की सीमा हैदर (Seema Haider ) और सचिन ने एक नया घर लिया है . जिसको लेकर भी वो बहुत चर्चा में है क्योकि लोग ये सोच कर हैरान है की वो दोनों इतने अमीर अचानक से कैसे बन गए . आपको बता दे की सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर काफी चाहने वाले है उनकी भारत और पाकिस्तान की प्रेम कहानी वाली चर्चा के बाद उन्होंने अपने अकाउंट को पब्लिक के लिए खोल दिया . इसके कारन भी उनकी बहुत ही ज्यादा कमाई हो रही है और उनके फोल्लोवर भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

One thought on “Seema Haider : क्या सीमा हैदर बन गयी बच्ची की माँ , ये है पूरी सच्चाई

Comments are closed.