Saturday, 2 December 2023, 11:17

Bigg Boss 17 : बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट है सबसे महंगी एक दिन के ले रही इतने पैसे

ankita lokhande

Bigg Boss 17 :आपके जैसा पता ही है कि बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का इस साल का सीजन शुरू हो चुका है. सलमान खान ने 15 तारीख को हिस्सों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से परिचय करवाया. अबकी बार इस बिग बॉस में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है क्योंकि पहली बार बहुत सारे यू ट्यूबर भाग ले रहे हैं. इस बार इस शो का में आकर्षण रहेगा दिल और दिमाग की थीम. आपको बता दें कि शो में एक ऐसा प्रतिभागी भाग ले रहा है जिसकी एक हफ्ते की फीस ही बहुत ज्यादा है.

 

अंकिता लोखंडे ले रही है एक हफ्ते के 12 लाख

 

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)  भी इस बार बिग बॉस शो में भाग ले रही है, और यह कहां जा रहा है कि वह बिग बॉस में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली प्रतिभागी है. यही नहीं वह इस शो में अकेले भाग नहीं ले रही है बल्कि उनके पति भी शो में भाग ले रहे हैं. आपको बता दें कि उनके पति का नाम विक्की जैन है और वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है. शुभ की शुरुआत में सलमान खान अंकिता लोखंडे और उनके पति के साथ मजे लेते दिखाई दिए गए.

ankita

ये भी पढ़ेBigg Boss 17 में कोन ले रहा भाग और कब से शुरू हो रहा

फिल्मों में भी काम कर चुकी है अंकिता लोखंडे

 

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे टीवी पर तो बहुत ज्यादा मशहूर ही है क्योंकि उनके बहुत सारे टीवी सीरियल काफी ज्यादा हिट है. इसके साथ-साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुकी है और वह फिल्में 100 करोड रुपए से ज्यादा कमा चुकी है. वह बिग बॉस 17(Bigg Boss 17 ) की सबसे मजबूत प्रतिभागी साबित होने वाली है. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े एक्टरों के साथ भी काफी फिल्में की है, लेकिन उनको पहचान नाटक पवित्र रिश्ता से मिली. तो ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि वह अबकी बार बिग बॉस का शो जीतती है या नहीं.

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →