Monday, 4 December 2023, 03:59

Bigg Boss 17 : लीक हुए बिग बॉस 17 के प्रतिभागियों के नाम

bigg boss 17 contestants list

Bigg boss 17 contestants list : दोस्तों अभी कुछ दिन पहले ही टीवी पर बिग बॉस ओ टी टी ख़तम हुआ है जिसके विजेता रहे थे एल्विश यादव , आज कल ऐसे शो का क्रेज़ सा चल पड़ा है . लेकिन पिछले साल बिग बॉस का 16 सीजन ख़तम हुआ था और थोड़े ही दिनों में बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 ) शुरू होने वाला है . ये शो कई महीनो तक चलता है और इस शो का इसके चाहने वालो को बहुत ही इंतजार होता है , पहले बिग बॉस में सिर्फ बॉलीवुड या फिर टीवी कलाकार शामिल होते थे . लेकिन अब इस शो का फॉर्मेट बदल गया है और अब इसमें यू ट्यूब के कलाकार भी शामिल होते है .

 

बिग बॉस 17 के प्रतिभागियों के नाम आये सामने

 

आज कल लोग टीवी सीरियल कम देखते है बल्कि रियलिटी शो ज्यादा देखना पसंद करते है उनके पीछे कारण है इसमें सब कुछ असली दिखाया जाता है . जल्दी ही टीवी पर बिग बॉस 17 शो शुर होने वाला है और लोग ये जानना चाहते है की इस बार इस टीवी शो में कोन भाग लेगा तो चलिए बताते है उनके बारे .

 

ऐलिस कौशिक और कवर ढिल्लों 

 

अबकी बार टीवी जगत की मशहूर हस्ती एलिश कौशिक और कवर ढिल्लों नजर आ सकते है , इनके टीवी पर बहुत ही ज्यादा चाहने वाले है . ये भी कहा जा रहा है की ये एक दुसरे को काफी दिनों से डेट भी कर रहे है शो में आने से कुछ मजेदार देखने को मिलेंगा .

 

हर्ष बेनीवाल 

 

आजकल लोग टीवी से ज्यादा यू ट्यूब की विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है , और यू ट्यूब पर कई मशहूर कलाकार है जिनमे से एक नाम है हर्ष बेनीवाल का . वो इस बार बिग बॉस में नजर आ सकते है ऐसा सूत्रों का कहना है .

harsh beniwal

ईशा मालवीय 

ईशा भी टीवी पर काफी ज्यादा शो कर रही है और उनके कई शो काफी ज्यादा हिट भी जा रहे है . अबकी बार उनको भी बिग बॉस में देखने का मोका मिल सकता है .

सुमेध मुद्गलकर 

सुमेध को तो हर कोई जानता ही होगा क्योकि इन्होने टीवी पर भगवान कृषण का रोल किया था . इस से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की इनके चाहने वाले कितने की सख्या में होगे .

sumedh

मल्लिका सिंह 

मल्लिका सिंह भी टीवी पर काफी मशहूर है और उनका सुमेध के साथ प्रेम प्रशंगो की खबर आ चुकी है इसलीये वो भी इस बार शो का हिस्सा हो सकती है .

 

सौरभ जोशी 

 

सौरभ एक मशहूर यू ट्यूबर है और वो पिछले दिनों एल्विश यादव से मिले थे , और लगता है वो इसलिए मिले थे ताकि उनसे कुछ टिप्स ले सके बिग बॉस में भाग लेने के कारण .

बहुत और भी खिलाडियों के नाम सामने आ रहे है जैसे जैसे शो की डेट पास आएँगी वो पता चलता रहेंगा की कोन अबकी बार बिग बॉस 17 में भाग लेगा .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *