Govinda Net Worth : बॉलीवुड पर एक एक्टर काफी टाइम तक राज किया है और लोगो का मनोरंजन किया है और उसका नाम है एक्टर गोविंदा (Govinda ) . इस एक्टर ने तक़रीबन 20 साल तक बॉलीवुड पर राज किया है चाहे तो कॉमेडी करनी हो या एक्शन करना हो या फिर डांस ही क्यों ना हो गोविंदा ने बहुत अच्छे से सब किरदार निभाये है . अमिताभ के बाद अगर किसी को सुपरस्टार कहा जाए तो वो गोविंदा ही है क्योकि उनके बराबरी की टक्कर सिर्फ गोविंदा ही दे सकते थे . गोविंदा का जनम दिन हर साल की 21 दिसम्बर को आता है और जितनी बार उनका जनम दिन आता है उतने वो अमीर होते जा रहे है .
कितनी सम्पति के मालिक है गोविंदा
एक टाइम में गोविंदा के पास समय नहीं होता था उसका कारण ये था की उनके पास बहुत सारी फिल्मे होती थी , इन फिल्मो में काम करके गोविंदा ने काफी धन अर्जित किया है . मीडिया रिपोर्ट की माने तो गोविंदा की कुल सम्पति 135 करोड़ के करीब आकी गयी है . गोविंदा एक फिल्म में काम करने के लिए 6-7 करोड़ रुपये लेते है , इसके अलावा जब कोई उनकी फिल्म प्रॉफिट कमाती है तो उसमे भी वो अपना हिस्सा लेते है . साथ ही साथ वो कई कंपनी की मसहूरी भी करते है जिससे भी उनको काफी कमाई होती है .
शानदार घर और महंगी कारो के मालिक है गोविंदा
गोविंदा का मुंबई में बहुत ही शानदार और महंगा घर है जिसकी कीमत 20 करोड़ आंकी गयी है इसके इलावा उनका मुंबई में और भी कई प्रॉपर्टी है जो की करोड़ो में है . मुंबई में जहा गोविंदा का घर है वो बहुत ही महंगे इलाकों में माना जाता है , इसके इलावा उनके पास कई महंगी गाडिया भी है . उनकी कारो की कीमत करोड़ो में है जीमे बी एम् डब्ल्यू जैसी महंगी गाडिया है , गोविंदा ने अपने जीवन में काफी हिट फिल्मे दी है. गोविंदा के साथ एक एक्टर की जोड़ी बहुत ही हिट मानी जाती थी और उसका नाम है कादर खान . इन दोनों की जोड़ी जिस भी फिल्म में काम करती थी वो फिल्म हिट हो जाती थी .