छोटी उम्र में छोड़ दिया था घर बन गयी बड़ी एक्ट्रेस , लिया बड़ो बड़ो से पंगा पहचाने क्या

Spread the love

बॉलीवुड में आने का सपना हर कीसी का होता है यहाँ पर हर कोई आकर पैसे कमाना चाहता है , लेकिन यहाँ पर अपनी जगह बनाने के लिए बहुत सी मेहनत करनी पड़ती है . इस फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए बहुत से लोगो को कुर्बानी देनी पड़ी है , किसी ने तो अपना घर तक छोड़ दिया है .आपके सामने जो छोटी बच्ची की फोटो दिखाई दे रही है इसने बहुत बड़े बड़े लोगो के साथ पंगा लिया था .

 

15 साल की उम्र में घर से भाग कर आई मुंबई

 

आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है उसका नाम है कंगना रानौत जो की 15 साल की उम्र में घर छोड़ कर मुंबई आ गयी थी . इस अभिनेत्री को बॉलीवुड की रानी भी कहा जाता है और इसने बड़े बड़े लोगो के साथ पंगा भी लिया था , पंगा लेने से ये किसी से भी नहीं डरी है .

इस अभिनेत्री की बचपन की फोटो काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है , जिसको लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है . उनकी बचपन की फोटो देख कर सब कह रहे की वो बचपन में काफी चुलबुली थी , उन्होंने बताया की वो छोटी उम्र में घर से भाग आई थी . यही नहीं उनको बहुत ही छोटी उम्र में नशे की आदत लग गयी थी , और वो फूटपाथ तक सोयी थी यानी उन्होंने बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया था .

Scroll to Top