Monday, 4 December 2023, 04:33

Kareena Kapoor अपने बेटे का नाम तेमूर रख आज रही पछता , बताया ये नाम रखने का कारण

kareena kapoor

एक समय ऐसा था जब कोई ऐसी फिल्म नहीं होती थी जिसमे करीना कपूर (Kareena Kapoor ) काम नहीं करती थी . क्योकि वो जिस फिल्म में भी काम करती थी वो फिल्म हिट हो जाती थी . लेकिन जब वो बॉलीवुड फिल्म में हिट पर हिट फिल्मे दिए जा रही थी तब उन्होंने सैफ अली खान से शादी कर ली . अपने से ज्यादा उम्र के आदमी से शादी करने के कारण लोगो ने उनकी बहुत ज्यादा क्लास ली थी . लेकिन फिर जब करीना कपूर ने अपने बेटे का नाम तेमूर रखा तो लोगो का गुस्सा फुट पड़ा .

 

करीना ने बताया बेटे का नाम तेमूर रखने का कारण

 

आपको बता दे की सैफ अली खान से शादी करने के बाद 2016 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जनम दिया . करीना कपूर ने मीडिया में इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने अपने बेटे का नाम तेमूर क्यों रखा . उन्होंने इसलिए भी सफाई दी की क्योकि ये नाम देश के लोगो को पसंद नहीं आ रहा था . लेकिन इसके पीछे की बात को सालो बाद करीना कपूर ने लोगो को बताया , उन्होंने कहा की सैफ अली खान ने ही बेटे का नामकरण किया था . क्योकि उनके पड़ोस में दोस्त रहा करता था बचपन में जिसका नाम तेमूर था , उस कारण से ही उन्होंने अपने बेटे का नाम तेमूर रखा .

 

करीना कपूर ने बताया तेमूर नाम का मतलब

 

करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी बीवी है पहली बीवी उनकी अमृता सिंह थी , और उनसे सैफ के दो बच्चे भी है . करीना कपूर ने बताया की तेमूर शब्द का अर्थ होता है फौलाद का बना हुआ , इसलिए भी उन्होंने अपने बेटे का ये नाम पसंद आया . लेकिन लोगो ने इस नाम के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान की क्लास लगा दी . तेमूर एक मंगोल शाशक था जिसने दुनिया भर में बहुत लोगो पर जुलम किया था .

taimur

जब लोगो ने उनको ट्रोल करना शुरू किया तो करीना कपूर को काफी दुःख हुआ और वो सोचने लगी की आखिर लोग ऐसा क्यों कर रहे है . लेकिन जब उनसे पूछा गया की उनको ये नाम रखकर कभी पछतावा तो नहीं हुआ तो उन्होंने कहा की नहीं कभी नहीं . ना ही मैंने कभी ये सोचा की में अपने बेटे का नाम बदलूंगी .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *