Jawan Review : बहुत दिनों से बॉलीवुड की कोई भी फिल्म चल नहीं रही थी और दूसरी तरफ साउथ ने कई हिट फिल्मे दे दी थी . इसके कारण कई लोग कह रहे थे की बॉलीवुड का समय अब ख़तम हो चूका है और अब साउथ सिनेमा का समय आ चूका है . बहुत से सिनेमाघर भी कोई फिल्म के सफल ना होने के कारण बंद हो गए थे . लेकिन दोस्तों इसी बीच सनी देओल की ग़दर 2 आती है जो की बॉलीवुड में जान डाल देती है . और इसके बाद आती है शारुख खान की जवान जो अच्छी कमाई कर रही है लेकिन एक मामले में वो भी ग़दर 2 के आगे दम तोड़ गयी .
इस मामले में जवान पिछड़ी ग़दर 2 से
जब से सनी देओल की ग़दर 2 रिलीज हुई थी तब से वो अच्छी कमाई कर रही है एक आकड़ो के अनुसार उनकी फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का व्यापर कर लिया है . दूसरी तरफ शारुख खान की जवान फिल्म भी सिनेमाघरों में कमाई के मामले में जलवा दिखा रही है . लेकिन दोस्तों जवान फिल्म गदर फिल्म के आगे शेयर मार्किट में दम तोड़ गयी , अब आप सोच रहे होगे की फिल्म का शेयर मार्किट से क्या लेना देना . तो दोस्तों इसका सीधे तौर पर तो कुछ लेना देना नहीं है लेकिन सिनेमाघरों की चैन मल्टी प्लेक्स पि वि आर का जरूर लेना देना है . जहा शारुख खान की जवान सनी देओल की फिल्म के आगे टिक नहीं पायी .
सनी देओल की ग़दर 2 ने असली में मचा दिया था ग़दर
जब सनी देओल की ग़दर २ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी उसके बाद उस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी . साथ ही साथ मल्टी प्लेक्स के शेयर्स में भी 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला था . पहले कंपनी का शेयर प्राइस 1800 रूपए था लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के बाद ये 1830 तक चले गया था .
कंपनी को उम्मीद थी की शारुख खान की फिल्म के बाद ये शेयर 2000 रुपये तक जायेंगा लेकिन ये कुछ ही पॉइंट आगे जा सका . इसलिए कुछ लोग तो ये कहने लगे थे की बाप तो बाप ही होता है और बेटा तो बेटा ही , इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यहाँ बाप किसको कहा गया और बेटा किसको .