Wednesday, 6 December 2023, 09:05

Gold Price Today : दिवाली से पहले सोने के दामो में आई भारी गिरावट तुरंत ख़रीदे

gold price today

Gold Price Today : दोस्तों जैसा आपको पता ही है की अभी अक्टूबर का महिना चल रहा है और ये ऐसा महिना है जब त्यौहार शुरू हो जाते है . लोग इन दिनों बहुत ही ज्यादा खरीदारी करते है लेकिन एक ऐसी चीज़ है जिसकी लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते है वो चीज़ है सोना . लेकिन एक बात और भी है की त्यौहार के सीजन में सोने के दाम बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते है और लोग इसके कारण भी सोना नहीं खरीद पाते है .

 

सोने के दामो में आई भारी गिरावट

 

जैसा आप सब को पता है की सोना एक ऐसी चीज़ है जो सब लोगो को पसंद है और वो इसको खरीदना भी चाहते है . लेकिन हर राज्य में सोने के दाम अलग अलग हो सकते है , और त्यौहार आने से पहले ये भी खबर आ रही है इ सोने के दामो में भारी गिरावट भी आ चुकी है . अगर आपने अभी सोना नहीं ख़रीदा तो आपको फिर दुबारा पछताना पढ़ सकता है , इसलिए हम आपको बतायेंगे आज की अभी सोने के दाम क्या चल रहे है .

sona

क्या चल रहे है सोने के दाम अभी

 

अभी आज की बात करे तो सोने के दाम 24 केरेट का दाम 60 हजार के करीब चल रहा है और 22 केरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 55 हजार के करीब चल रहा है . तो अगर आप सोना खरीदने जायेंगे तो आपको इसी दामो के अंदर ही सोना मिलेंगा इससे ज्यादा या कम नहीं . वैसे भी अब बहुत ही ऑनलाइन वेबसाइट आ चुकी है जहा जा कर आप सोने के दाम चेक कर सकते है और वहा पर रोज ही इनके दाम अपडेट होते है .

वैसे भी आपको बता दे की लोग त्योहारों में सोना खरीद पाए इसके कारण हमेशा इन दिनों सोने के दाम कम ही हो जाते है . तो ये सही मोका है सोने का समान खरीदने के लिए तो जल्दी करे और सोना ख़रीदे .

 

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →