Anil Vij : हरियाणा के मुख्यमंत्री तो अपना काम सही नहीं करते है लेकिन हरियाणा में एक ऐसा मंत्री है जो की अपने दबंग स्टाइल के लिए जाने जाते है . अगर किसी की कोई भी कमी पायी जाती है तो वो तुरंत उस पर फैसला करते है इसलिए उनसे काफी सरकारी कर्मचारी खोफ खा जाते है . आपको पता ही होगा की अनिल विज अपने काम काज के लिए जाने जाते है और वो बिना किसी डर के काम करते है , वो अम्बाला में ही खुला दरबार लगा कर शिकायत सुनते है .
जब अनिल विज ने कर दी पूरी चोकी सस्पेंड
अनिल विज हरियाणा के गृहमंत्री है और वो लोगो की शिकायत सुनने के लिए अम्बाला में जनता का दरबार लगाते है . कोई भी आदमी वहा जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है ऐसा ही एक मामला जब अनिल विज के सामने आया तो उन्होंने दोषी सब पुलिस चोकी को ही सस्पेंड कर दिया था .