आपको तो पता ही होगा की थोड़े दिन पहले एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और वो मामला था सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन का मामला . कैसे प्यार के चक्कर में सीमा हैदर अवेध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश किया , अभी तक तो सभी कुछ सही चल रहा था . लेकिन अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने नॉएडा में एक वकील के माध्यम से सीमा हैदर पर कोर्ट में केस कर दिया है . गुलाम हैदर के वकील ने भी सीमा उनके पति सचिन और जेवर पुलिस को नोटिस भेज दिया है .
क्या सीमा हैदर जा सकती है वापिस ?
यहाँ पर बता दे की गुलाम हैदर ने नॉएडा में ही एक वकील किया है जिसका नाम है मोमिन मलिक और उनको इस मामले की देखभाल करने को बोला है . उनके वकील ने सूरजपुर कोर्ट में गुलाम हैदर की तरफ से सुनवाई सुनी , उनके वकील ने सीमा हैदर , उनके पति सचिन मीना और उनके बाप के खिलाफ ये केस दायर किया है . जिसको देखकर ये लगता है की आने वाले दिनों में इन दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है .
फर्जी दस्तावेज से ली जमानत
सीमा हैदर (Seema Haider) के पति गुलाम हैदर ने जो वकील किया है उसने बहुत ही मजबूत केस बनाया है , ये कहा जा रहा है की उनके वकील ने उन सब के खिलाफ 20 धाराओ में मुकदमा दर्ज करवाया है . उनके वकील का आरोप है की सीमा हैदर और उनके पति सचिन ने फर्जी कागजो के सहारे जमानत ली है . गुलाम हैदर के वकील ने कहा की उनका असली बाप उनकी कस्टडी लेना चाहता है और इसके लिए उन्होंने एस डी एम के पास भी अर्जी लगायी थी . लेकिन उनकी अर्जी की कोई ही सुनवाई अब तक नहीं हुई है , उन्होंने कहा की सीमा हैदर ने फर्जी कागजो से जमानत तो ली साथ ही साथ फर्जी कागजो से ही सचिन से शादी की थी .