Saturday, 2 December 2023, 12:46

1000 करोड़ के मास्टर प्लान से उत्तर प्रदेश में बसायी जाएँगी ये न्यू सिटी

new noida city

जब ये उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में विकास ने रफ़्तार पकड़ ली है , लेकिन अब योगी सरकार बहुत बड़ा कदम उठाने जा रही है . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब नयी सिटी बनाने की तयारी कर रही है और इसका नाम उन्होंने न्यू नोएडा रखने का फैसला किया है . इसके लिए सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और ये प्रक्रिया उन्होंने गौतम बुद्ध नगर से शुरू किया है . नया शहर किस प्रकार बनेंगा इसके लिए मास्टर प्लान भी तयार हो चूका है .

 

उत्तर प्रदेश को मिलेंगी नहीं हाई टेक सिटी

 

आपको बता दे की इस समय नोएडा का प्रशाशन न्यु नोएडा शहर बसाने की तयारी शुरू कर चूका है , और शुरवात में इस शहर में तक़रीबन 6 लाख लोग बसाये जायेंगे . सूत्रों के मुताबिक नए शहर को दादरी – नोएडा – गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन के नाम से जाना जायेंगा .

noida

ये बताया जा रहा की जो ये नया शहर बसाया जायेंगा इसका प्लान लगभग तयार हो चूका है और अगस्त के अंत तक इसकी एक बार समीक्षा की जाएँगी . इस नए शहर को बसाने के लिए गौतम बुद्ध नगर और बुलंद शहर की जमीन को अधिग्रहण किया जायेंगा .

 

नोएडा प्रशाशन बनायेंग नए शहर का प्लान

उम्मीद ये है की इस शहर को बसाने के लिए कम से कम 21 हजार हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जायेंगा , और इसके लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपये भी अलोट कर दिए गए है . सूत्र ये बताते है की शुरवात में इस शहर में 6 लाख लोग बसाए जायेंगे , इस शहर में उद्योग ऑफिस और फैक्ट्री के लिए अलग से जगह बनायीं जाएँगी . यानी की इस शहर में जो भी होगा वो फुल प्लानिंग के साथ किया जायेंगा .

 

नोएडा प्रशाशन ने इस नए शहर को बसाने के लिए गुरुग्राम , ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों के मॉडल को देख कर प्लानिंग की है , ये भी कहा जा रहा है की यहाँ पर बहुत ही अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी बसाई जाएँगी .

 

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *