General Knowledge Quiz : अगर हम किसी भी पेपर को देने के लिए जाते है तो आपको वहा पर जनरल नॉलेज की बहुत ज्यादा जरूरत होती है , अगर हमारी नॉलेज कम है तो हम ये पेपर नहीं पास कर सकते . बैंक परीक्षा और किसी भी पेपर की भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए भी हमे जनरल नॉलेज की जरूरत होती है . ऐसे में हम आपका काम आसान करने के लिए आये है , हम आपके लिए ऐसे प्रशन लाये है जिसको आप अगर ध्यान से पड़ेंगे तो आपकी जानकारी बढ़ जायेंगी . चलिए आज देखते है की आपका दिमाग कितना तेज चलता है और आप हमारे प्रशन का उतर दे सकते है .
प्रशन 1 – ऐसा कोनसा देश है जो बिल्ली को देवता की तरह पूजती है .
उतर – इस प्रशन का उतर है बिल्ली को इजिप्ट (Egypt ) देश के लोग देवता की तरह पूजते है क्योकि वो समझते है ये ही हमारे भगवान है .
प्रशन 2 – आखिर गरबा लोक नृत्य किस राज्य का का सबसे लोकप्रिय नाच है .
उतर – तो आपको बता दे की गरबा गुजरात राज्य का सबसे प्यारा नृत्य है जो की बहुत से लोग मिलकर करते है .
प्रशन 3 – ऐसा कोनसा फल है जिसको खाने से हमारे दांत बिलकुल साफ़ हो जाते है .
उतर – आपको ये प्रशन बहुत ही अजीब लगता होगा लेकिन आपको बता दे की पपीता एक ऐसा फल है जिसको खाने से दांत साफ़ होते है .
प्रशन 4 – औरत ने कहा की पापा से पहले और मम्मी के बाद जो आता है वोही मेरा नाम है बताये क्या है .
उतर – हम पापा से पहले हमेशा श्री लगते है और मम्मी के नाम के बाद हमेशा देवी लगाते है तो नाम हुआ श्री देवी .
प्रशन 5 – ऐसा कोनसा ग्रह है जिसको धरती की बहिन कहा जाता है .
उतर – इसका उतर सुनकर आप हैरान हो जायेंगे क्योकि इसका उतर है शुक्र ग्रह .
तो दोस्तों ये ऐसे प्रशन थे जो की बड़े बड़े एग्जाम में पूछे जाते है और अगर आपकी जानकारी बढ़ जाएँगी तो आप आसानी से वो पेपर पास कर सकेंगे .