Google Adsense Se Paisa Kaise Kmaye : गूगल से घर बेठे आसानी से पैसा ऐसे कमाए

Spread the love

दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई घर नहीं है जहा पर स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल नहीं होता है , क्योकि ये आज रोज की जिंदगी की जरूरत बन गयी है . मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल के ज्यादा होने के कारण आज ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ज्यादा हो गए है . आपको पता नहीं होगा की बहुत से लोग घर बेठे ही गूगल के माध्यम से पैसे कमा रहे है , ऐसी में आप भी चाहेंगे की ये तरीका आपको भी पता होना चाहिए .

Google Se Paisa Kaise Kmaaye जानिये

 

दोस्तों आपको बता दे की गूगल कंपनी बहुत ही बड़ी सर्च कंपनी है जिसमे बहुत ही ज्यादा लोग काम करते है और आज के समय में हर आदमी गूगल का इस्तेमाल करता है किसी न किसी तरह . लेकिन लोगो को ये जानकारी नहीं है की आप गूगल के माध्यम से कैसे पैसा कमाए , तो दोस्तों आज के लेख में हम आपको ये जानकारी देंगे की आपके पास इसके लिए क्या क्या होना जरूरी है .

Google Adsense से पैसा कैसे कमाए

 

Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत कुछ नहीं करना होता है इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक डोमेन या फिर ब्लॉग होना चाहिए . इसके लिए ये जरूरी नहीं की आप मेल है या फिर फिमेल है , इसको कोई भी अप्लाई कर सकते है . इसमें कमाया हुआ पैसा आपके पास हर महीने की 21 तरीके को आपके खाते में आ जायेंगा .

Google Adsense Approval का क्या है प्रोसेस

दोस्तों अगर आप इस के माध्यम से पैसा कमाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको एक अच्छी वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाना जरूरी है . इसके बाद इसमें आप विभिन्न केटेगरी बना ली जिए जिसके निचे आप आर्टिकल लिखेंगे , इसके बाद आप इसमें कुछ जरूरी पेज भी बनाना जरूरी है. ये पेज है अबाउट अस , प्राइवेसी पालिसी वगेरा ताकि गूगल को आपके साईट या फिर ब्लॉग के बारे में पता चल जाये .

इसके बाद आप रोज के आप को 4 से 5 आर्टिकल डालने चाहिए ताकि गूगल को लगे की आप एक अच्छी जानकारों लोगो को दे रहे हो . साथ ही एक बात आपको याद रखनी है की आपको आर्टिकल गूगल के लिए नहीं लिखने है बल्कि लोगो के लिए लिखने है ताकि लोगो को आपके आर्टिकल देख कर कुछ अच्छी जानकारी मिले .

साथ ही साथ आपको बता दे की गूगल का एक और प्रोग्राम है जिसका ना है यू ट्यूब जो की गूगल की ही प्रॉपर्टी है . इसमें आपको 1000 के करीब सब्सक्राइबर चाहिए और कुछ वाच टाइम पूरा करना है तब इस पर पैसा कमाने का आप्शन दिख जायेंगा . इस आर्टिकल में आपको हमने बहुत सी जानकारी दे दी है फिर भी कोई प्रशन हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है .

Scroll to Top