इस देशी बहु की चक्की पिसने की विडियो देख कर आपको आ जाएँगी हसी

Spread the love

जैसा कि आप जानते हैं कि, सोशल मीडिया का इस्तेमाल अलग-अलग इंटरेस्ट के लोग करते हैं। इसलिए वह सोशल मीडिया पर विभिन्न टाइप के कंटेंट को शेयर करते हैं, जिसमें से कुछ कंटेंट तो कॉमेडी टाइप होते हैं और कुछ कंटेंट काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होते हैं। वहीं कुछ कंटेंट काफी ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाले होते हैं।

चक्की का आटा

आपने सोशल मीडिया पर बहुत से जुगाड़ वाले वीडियो भी देखे होंगे, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। अपने जाल में चक्की पीसने की कहावत भी सुनी ही होगी। इस लाइन का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जाता है। सामान्य तौर पर चक्की में गेहूं पीसना काफी ज्यादा मेहनत वाला काम होता है, परंतु अब इसका जुगाड़ सामने आ गया है।

चक्की का आटा

भले ही कंपनियों के द्वारा मार्केट में आटे वाले पैकेट लॉन्च किए गए है, परंतु ऐसे भी कई लोग हैं जो चक्की वाला आटा खाना ही ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उनके अनुसार चक्की वाला आटा शुद्ध होता है। अब तो चक्की वाला आटा पाने के लिए मशीन भी प्राप्त होने लगी है, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही मशीन में गेहूं को पीस सकते हैं, परंतु अब ऐसा जुगाड़ देखने को मिल रहा है, जिससे शायद चक्की वाला आटा लोगों को फिर से मिलने लगे।

चक्की का आटा

स्कूटी से ऐसे हुई पिसाई

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आटा चक्की को रिकॉर्ड किया गया है, जो की जुगाड़ू ढंग से गेहूं पीस रही है। इस आटा चक्की में बीच में बड़ा सा जात भी लगाया गया है, जिसमें गेहूं अथवा चावल या दाल जिसे पीसना होता है उसे डालना होता है और फिर इसके हैंडल को एक लड़की स्कूटी के माध्यम से घूमाती नजर आ रही है। बड़े से जाते के कारण की वजह से इसके हैंडल को घुमाना हाथ से थोड़ा मुश्किल होता है, परंतु स्कूटी के कारण यह काम काफी ज्यादा सरल हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Blanche (@shidizai000)

 

लोगों की निकली हंसी

वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग खिल खिलाकर हंस रहे हैं और लोगों के द्वारा इसे एक मजेदार तरीका बताया गया है। एक व्यक्ति के द्वारा लिखा गया कि, चलो इन्होंने बेजुबान जानवरों का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि, इसे कहते हैं दिमाग! लोगों को यह आइडिया काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों के द्वारा देखा जा रहा है।