वर्तमान के समय में स्मार्टफोन हर किसी व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। यही कारण है कि, अब बच्चों से लेकर के बड़े और बुजुर्ग लोग भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। जब लोग घर से बाहर जाते हैं, तो उनके हाथ में मोबाइल अथवा स्मार्टफोन अवश्य ही होता है।
क्योंकि इसकी आवश्यकता अब लोगों को अलग-अलग कामों के लिए किसी भी जगह पर पड सकती हैं। देश में ऐसे कई लोग हैं, जो छोटी-मोटी नोट अपने स्मार्टफोन के कवर में ही रख लेते हैं, ताकि अगर कभी वह घर से पर्स ले जाना भूल जाए, तो वह इमरजेंसी की situation में मोबाइल के कवर में रखे हुए पैसे का इस्तेमाल करके अपना काम चल सके, परंतु क्या आप जानते हैं कि, मोबाइल के कवर में नोट रखना कितना डेंजर हो सकता है। यदि आप नहीं जानते हैं, तो वीडियो अवश्य देखें।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि, आखिर अगर नोट को मोबाइल के कवर के पीछे रखा जाता है, तो यह कितना डेंजर हो सकता है और क्यों हमें नोट को मोबाइल के कवर में नहीं रखना चाहिए। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह दावा किया जा रहा है कि, यदि आप मोबाइल कवर में नोट रखते हैं, तो आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। अब आपके दिमाग में यह बात भी आ रही होगी कि, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि नोट में तो करंट जैसी कोई भी चीज नहीं होती है।
ये भी पढ़े : Ireland 71 lakh scheme: इस देश में शादी करने और रहने के लिए दे रही सरकार 70 लाख
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बताया जा रहा है कि, जब स्मार्टफोन का प्रोसेसर पूरी गति से अपने काम को अंजाम देता है, तो इससे आपका फोन गर्म होने लगता है और हिट पैदा होने लगती है और इसी हिट की वजह से मोबाइल के कवर में जो नोट रखा गया है, उसमें आग लग सकती है। यही कारण है कि, नोट को तैयार करने के लिए कागज के अलावा कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं केमिकल की वजह से आग लगने की संभावना और भी ज्यादा हो जाती है। इस प्रकार से यदि आपके द्वारा भी मोबाइल के कवर में नोट रखा जाता है तो आगे से आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।