Saturday, 2 December 2023, 11:45

नीता अम्बानी की साडी की कीमत में आ जाये एक महंगा फ्लैट

neeta ambani saris cost

हमारे देश में कई लोग अमीर बनने की कोशिश करते है लेकिन वो मुकेश अम्बानी जैसा मुकाम नहीं हासिल कर सकते . मुकेश अम्बानी देश के ऐसे अमीर आदमियों में से एक है जिनके जैसा सब बनना चाहते है . वो देश के अमीर आदमी तो है ही साथ ही साथ दुनिया के भी टॉप 10 आदमियों में से एक है . मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी भी कोई उनसे कम रुतबा नहीं रखती बल्कि वो भी अपनी शानो शोकत के बारे में मशहूर है . वो अक्सर ऐसे महंगे शोक रखती है जो की एक आम औरत के लिए करना आसान नहीं है .

 

नीता अम्बानी के पास है महंगी साडी

 

नीता अम्बानी अगर कोई भी चीज़ पहनती है वो ही ब्रांड बन जाती है , अभी थोड़े दिन पहले उन्होंने एक चप्पल डाली थी जिसकी कीमत बहुत ही ज्यादा महंगी थी . ये कहा जा रहा है की उन्होंने जो चप्पल डाली थी उसकी कीमत में एक शानदार कार आ जाये , वो पिछले दिनों छुट्टी मनाने गयी थी तब वहा वो चप्पल देखने को मिली .

neeta

साडी की कीमत 65 लाख

 

नीता अम्बानी के पास अरबो खरबों की सम्पति है और उनके पास दुनिया की वो सब चीज़े है जो एक अमीर आदमी के पास होनी चाहिए . उनके पास दुनिया का सबसे महंगा प्लेन है जिसकी कीमत करोड़ो में है , अब उनकी साडी की कीमत चर्चा में हो रही है . ये बताया जा रहा की वो जो साडी पहनती है उसकी कीमत 65 लाख रुपये है . यानी उनकी साडी की कीमत में शानदार फ्लैट आ जाये और हो भी क्यों ना हो उनके पास पैसे की क्या कमी है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *