Tuesday, 5 December 2023, 07:30

Rashifal 29 August : आज कर्क समेत इन राशियों की बदलेंगी किस्मत ,पढ़े अपना राशिफल

rashifal 29 august

दोस्तों हम आपको आज 29 अगस्त का राशिफल बताने जा रहे है , राशिफल से आप जीवन की होने वाली घटनाओं का पहले से पता लगा सकते है . राशिफल का अंदाजा आप ग्रह के इधर उधर जाने से होता है जिसको हमारे ज्योतिष वाले पहले ही गणना कर लेते है . अगर हम पहले ही जान ले की कोनसा ग्रह विपरीत होने वाला है तो उसका उपाय पहले से ही किया जा सकता है .

 

मेष राशि 

आज आपका दिन परिवार के हिसाब से बहुत ही अच्छा जाने वाला है क्योकि जो काम आप आज करेंगे वो आपके परिवार के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा . आपका आज कोई सरकारी काम अटकने पर आपको अपने दोस्त की साहयता लेनी पड़ेंगी , आपकी जीवन संगिनी आज आपको कुछ खुशखबरी देगी . आपको अपने बच्चो की गतिविधि को देखने की जरूरत है नहीं तो बिगड़ने की सम्भावना है .

 

कर्क राशि 

दोस्तों किसी को बिना पूछे सलाह देना आपके लिए सही नहीं होगा , इसके कारण आप मुसीबत में फस सकते है . नौकरी मिलने की आज बहुत ही ज्यादा सम्भावना है और छात्रों को कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेंगी . आपको आज अचानक से कही यात्रा करनी पढ़ सकती है जिसमे आपको लाभ ही लाभ होगा .

rashi

वृषभ राशि 

आपका दिन मिला जुला रहने की सम्भावना है क्योकि आज आपने रिश्तेदार आपके खिलाफ साजिस रचेंगे , पिता से आपका आज कुछ मन मुटाव हो सकता है . अगर आप बिज़नस करते है तो आपको आज अच्छे अच्छे आर्डर मिलने की सम्भावना है , आज आपको संतान की तरफ से सुखद समाचार मिलेंगा .अगर आप कोई भी काम बहुत मेहनत से करेंगे तो सफलता मिलेंगी ही जरूर .

 

सिह राशि 

किसी ने कहा की चिंता चिता समान होती है इसलिए बेकार की चिंता करने की जरूरत नहीं इससे आपका दिमाग और समय ख़राब होगा . आपका आज धर्म की तरफ ज्यादा झुकाव होगा जिससे आपके जीवन में बदलाव होने की सम्भावना है . आज आपको पेट सम्बंधित समस्या कुछ ज्यादा होने की सम्भावना है तो धयान से सब काम करे .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *