Tuesday, 5 December 2023, 06:21

Glenn Maxwells Net Worth : कितनी सम्पति के मालिक है मैक्सवेल

Glenn Maxwells Net Worth

Glenn Maxwells Net Worth : पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी . लेकिन कल के ऑस्ट्रलिया और अफगानिस्तान मैच में मैक्सवेल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको लोग मैक्सवेल की सुनामी कह रहे है . कल के मैच में इस खिलाडी के प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया था . इस मैच में मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगा दिया जो की इस वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाडी द्वारा बनाया गया पहला दोहरा शतक है .

 

करोड़ो की सम्पति के मालिक है मैक्सवेल

बहुत से लोग कल के मैच से पहले मैक्सवेल को कह रहे थे की वो बड़े खिलाडी है लेकिन आज तक कुछ कर नहीं सके . लेकिन कल के मैच के बाद लोग इस खिलाडी के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे है और इस खिलाडी को अपनी पलकों पर बिठा रहे है . आपको बता दे की इस खिलाडी को ज्यादा लोग नहीं जानते है लेकिन इतना लोगो को पता है की ये आईपीएल में भारत में खेलते है . इनकी ज्यादा कमाई भी आईपीएल से ही होती है साथ ही साथ विज्ञापन और क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा दी गयी फीस से होती है . एक अनुमान के अनुसार 2023 में मैक्सवेल की कुल नेट वर्थ 100 करोड़ के करीब है जो की बहुत ही ज्यादा कम है .

maxwell

 

इंडियन लड़की से की थी शादी मैक्सवेल ने

मैक्सवेल के बारे में बता दे की वो आईपीएल में विभिन्न टीम की तरफ से खेलते है जिनसे उनकी ज्यादातर कमाई होती है . उन्होंने भारत में दक्षिणी भारतीय लड़की से शादी की थी जो की ऑस्ट्रेलिया में एक दवाई की दूकान चलाती है और उनका नाम विनी है . विनी की बहिन भी ऑस्ट्रेलिया में नर्स का काम करती है , मैक्सवेल के पास भी बहुत ही महंगी गाडिया है . उनके पास दो महंगी गाडिया है जिसमे बी एम् डब्लू और मर्सिडीज शामिल है . उन्होंने इस साल आईपीएल से 11 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि कमाई थी , लेकिन वो आज तक आईपीएल में किसी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →