Ind vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा कैसी रखेंगे प्लेइंग इलेवन, विराट को किस नंबर पर कराएंगे बेटिंग

Spread the love

Asia Cup 2023 शुरू हो चुका है वहीं भारतीय टीम अपने इस अभियान की शुरुआत आज यानी की 2 सितंबर से करने जा रही है जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहा है। वहीं भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा इस मैच में अपनी बेहतरीन प्लेइंग 11 को लेकर जाना पसंद करेंगे।

Ind vs Pak

हालांकि विकेटकीपर केएल राहुल चोट के चलते पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका दे सकते हैं पर ऐसे में सवाल यह है कि ईशान किशन को रोहित शर्मा किस नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजेंगे साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अपने रणनीति में कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स के साथ उतरेंगे। आइए अब हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

Ind vs Pak

शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सलामी जोड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा के होने की संभावनाएं जताई जा रही है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए इन दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। वहीं दूसरी ओर ईशान किशन का भी परफॉर्मेंस सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने लगातार तीन मुकाबले में अर्धशतक लगाए थे हालांकि उस समय रोहित शर्मा दो मैच नहीं खेल पाए थे। परंतु अब जब रोहित शर्मा टीम में वापस लौट चुके हैं तो ईशान किशन का ओपनिंग से पता कटना तय माना जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

Ind vs Pak

नंबर तीन या चार कब आएंगे कोहली

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  में विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है परंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि एशिया कप में किंग कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि केएल राहुल चोट के चलते शुरुआती मुकाबले में टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे ऐसे में ईशान किशन को मौका मिलना तय माना जा रहा है।

Ind vs Pak

ईशान किशन एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं तो फिर किंग कोहली (Virat Kohli)  नंबर चार तथा श्रेयस अय्यर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए आ पाएंगे। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो यदि विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो फिर ईशान किशन नंबर पांच पर खेलते हुए दिखाई देंगे हालांकि अभी तक भारतीय टीम के लिए ईशान किशन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं।

ind vs pak

बॉलिंग कॉम्बिनेशन

मौसम और पिच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान (Ind vs Pak) के खिलाफ दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करते हुए दिखाई दे सकते हैं वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव शामिल रहेंगे तो वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहने वाले हैं। वहीं कुछ मैचों में मोहम्मद शमी की जगह अक्षर पटेल भी दिखाई दे सकते हैं।

Ind vs Pak

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Leave a Comment