एक दिन पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का एक दिवसीय मैच ख़तम हुआ है और इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया . इस मैच में मुहम्मद शमी (Mohammed Shami ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए जिसके कारण पूरी टीम 277 रन पर सिमट गयी थी . भारत ने भी इस मैच को 5 विकेट के रहते हुए जित लिया था , इस मैच में शमी का मुख्य रोल रहा जो की उन्होंने कई विकेट ली . ऐसा कारनामा आज तक कोई नहीं कर पाया है की जिन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट ली हो . बहुत साल पहले जहीर खान ने एक ही मैच में 5 विकेट लिए थे लेकिन शमी ने एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया है .
शमी ने बना दिया नया रिकॉर्ड
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का जो मैच चल रहा है वो भारत में ही चल रहा है , और शमी ऐसे पहले खिलाडी बन गए है जिन्होंने अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए थे .ये विकेट लेकर शमी ने अपने ही देश के जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है , जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अब तक 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड है . लेकिन शमी ने उनसे ज्यादा विकेट ले लिए है उनके कुल 27 विकेट ले लिए है जो की कोई दूसरा नहीं कर सका . आपको बता दे की शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 मैच खेलकर ही इतना बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है .
View this post on Instagram
ये रिकॉर्ड अब तक बहुत कम गेंदबाज ही बना पाए है
भारत ने कल के मैच में 48 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के बनाये हुए रन को आराम से बना लिया था . इस मैच में भारत ने कारनामा इसलिए भी कर पाए क्योकि शमी ने 5 विकेट लिए और सिर्फ 51 रन दिए थे . इस मैच में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने अपनी अच्छी साझेदारी का प्रदर्शन किया है . ये मैच में भारत ने जो मैच जीता वो आखरी गेंद पर छक्का मारकर मैच को ख़तम किया है .
ये भी पढ़े : धोनी ने किया मेरा करियर बरबाद , दो बार विशव वजेता टीम का सदस्य रहे खिलाडी का इलजाम