अगले महीने से भारत में वर्ल्ड कप शुरू हो जायेंगा और इसकी तयारी अभी से शुरू हो चुकी है . सब खिलाडी अपनी जोरदार अभ्यास कर रहे है ताकि वो वर्ल्ड कप में अच्छे से प्रदर्शन कर सके . लेकिन उससे पहले विराट कोहली एक मुसीबत में फसते दिखाई दे रहे है , उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . इस विडियो में वो स्टेडियम के बारे में बात कर रहे है , लेकिन अब इस मामले में उतराखंड कोर्ट ने ये मामला अपने संज्ञान में लिया है . और इसके लिए भारत सरकार और विराट कोहली से इस मामले में जवाब तलब किया है .
वायरल विडियो बना कोहली के फसने की वजह
दरसल ये मामला स्टेडियम से जुड़ा हुआ है और विराट कोहली ने एक विडियो जारी किया है इस विडियो में उन्होंने स्टेडियम की खस्ता हाल के बारे में बात की है . इसमें उन्होंने कहा की हमारे देश में बहुत से स्टेडियम है लेकिन उनकी कोई देखभाल नहीं की जाती है जिसके कारण हरे बच्चो को सड़क पर खेलना पड़ता है . हमारे बच्चे इसके आभाव में सड़क और खाली जगह पर खेल रहे है . इस विडियो को हाई कोर्ट ने देखा और इस मामले के लिए केन्द्रीय सरकार को नोटिस भेज कर इस मामले में जवाब तलब किया है .
कौर्ट ने क्या कहा इस मामले में
विराट कोहली ने अपनी विडियो में कहा था की बच्चे आज कल ज्यादा समय मोबाइल या फिर लैपटॉप पर बिताते है जिसका कारण स्टेडियम का ना होना है . बच्चे अगर सड़क पर खेलेंगे तो लोगो को भी तकलीफ होगी इसलिए स्टेडियम की रख रखाव पर ज्यादा धयान देना जरूरी है . अगर बच्चे खेलेंगे नहीं तो उनका विकास नहीं होगा , अब इस मामले में कोर्ट ने भी बहुत सख्ती दिखाई है . विराट कोहली ने सरकार की खेलो इंडिया निति पर सवाल उठाये है और कहा है की इस पर अभी भी काम करना जरूरी है .