37 साल से बदले की आग में जल रहे थे कपल देव, 2023 में कोहली ने बेटे से लिया बाप का बदला

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के सीजन में अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अपनी शुरुआत की गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया को 2023 के वर्ल्ड कप में कैप्टनशिप के अंतर्गत आगे बढ़ा रहे हैं।

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया गया है। इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली के द्वारा हाफ सेंचुरी लगाई गई थी। हालांकि एक समय ऐसा था, जब टीम 2 रन पर 3 विकेट से संघर्ष कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 बनाए गए थे।

Virat Kohli

मैच में रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन दिए थे और 3 विकेट लिए थे। वहीं राहुल के द्वारा मैच में 97 रन बनाए गए थे और कोहली ने 85 रन बनाए थे और इसी के साथ भारतीय टीम के द्वारा साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेन्नई के ही मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 1 रन से जो हार मिली हुई थी, उसका बदला ले लिया है, तब के समय में टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव थे। पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीतने में सफलता प्राप्त की थी।

Virat Kohli

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, साल 1987 के वर्ल्ड कप के मैच में ओपनर बैटमैन ज्योफ मार्श के द्वारा 110 रन बनाए गए थे। यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी थे और मैच खत्म होने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टोटल 270 रन का टारगेट इंडिया को दिया था और इंडियन टीम सिर्फ 269 रन ही बनाने में सफल हुई थी। वही साल 2023 में 8 अक्टूबर के दिन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना हुआ।

Virat Kohli

इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अच्छी परफॉर्मेंस दी और ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर के मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के द्वारा तीसरे विकेट के लिए 165 रन बनाए गए थे। इसके लिए 215 गेंद खेली गई थी। केएल राहुल ने मैच में 8 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए थे। वही हार्दिक पांड्या ने भी 11 रन बनाए थे और नॉट आउट रहे थे। इंडिया का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।