Royal Enfield Bullet 350 : हिंदुस्तान में बहुत सी मोटर साइकिल आई और गयी है लेकिन एक ऐसी मोटर साइकिल है जिसने आज तक भी अपना जलवा कायम किया हुआ है . जिस मोटर साइकिल का हम नाम ले रहे है उसका नाम है बुलेट , आज भी अगर कोई बुलेट पर बैठकर निकल जाये तो उसकी शान ही निराली होती है . देश में रॉयल इनफिल्ड ( Royal Enfield ) अपनी अगली पीढ़ी की बुलेट 350 (Bullet 350 ) लांच कर दी है .
बुलेट 350 में है ये फीचर और कीमत
बुलेट हमेशा से लोगो की पहली पसंद रही है और अब तो कंपनी ने इसमें बहुत से नए फीचर भी ऐड कर दिए है . अगर आप इस मोटर साइकिल को लेना चाहते है तो इसकी शो रूम की कीमत 1.74 हजार रुपये है . बुलेट एक ऐसी गाडी है जिसका नाम बिकता है और चाहे कोई पहलवान हो या कोई और हर किसी को ये बाइक पसंद है .
अब जो कंपनी ने नयी बुलेट लांच की है उसमे नयी फीचर और मैकेनिकल बदलाव है और जिस हिसाब से कंपनी ने ये सब किया उस हिसाब से बहुत ही कम कीमत रखी है .
ये भी पढ़े : Tata ने करी नयी कार लांच एक बार में चलेंगी 450 किलोमीटर
कैसा इंजन है बुलेट का
बुलेट 360 में कंपनी ने 5 गिअर दिए है जो की किसी भी इतने कीमत वाली मोटर साइकिल में नहीं है . साथ ही साथ कंपनी ने इसमें 350 सी सी का सिंगल स्ट्रोक इंजन दिया है . इस्म्मे 20 बी एच पी की 4 हजार आर पी एम का टार्क उत्पन्न करता है , साथ ही इसमें नयी हेड लाइट भी दी गयी है . इसमें एक नया फीचर स्विच गियर और साथ ही साथ यु एस बी पोर्ट भी दिया गया है .