30,000 रूपए में घर ले आये Hero की यह चमचमाती बाइक, 70Kmpl का देती है माइलेज।, हम बात कर रहे है Hero Splendor Plus के बारे में यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे बेहतरीन और अधिक माइलेज देने वाली बाइक में से एक है इस बाइक का माइलेज 70किमी प्रति लीटर तक चले जाता है लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस बाइक की डिमांड अधिक हो रही है लेकिन यदि आपका बजट नही बन पता है और इसे खरीदने का मन करता है तो आपके लिए एक सेकंड हैण्ड बाइक का आप्शन सबसे बेहतर होता है आइये जानते है इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी।
यह भी देखे:- 32kmpl की माइलेज वाली Maruti की ये गाडी देगी राजा जैसे फीलिंग , कीमत भी 5 लाख रुपये
Hero Splendor Plus का शक्तिशाली इंजन और माइलेज।
हीरो स्प्लेंडर सेगमेंट की यह बाइक के जलवे आज शहर ही नही गांव कस्बो आदि जगह भी काफी तेजी से फैलते चले जा रहे है इस बाइक को यदि आपका खरीदने का मन करता है तो इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत जरुरी है इस बाइक के इंजन की बात करे तो यह 97.2सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.5 bhp की पॉवर को जनरेट करने में मदद करता है इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स होते है और नई बाइक में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है यह 70 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है।
यहाँ मिलेंगी 30 हजार रूपए में बाइक।
जी हा, आपको बता दे की सेकंड हैण्ड बाइक का व्यापर करने वाली बहुत सी ऐसे वेबसाइट है जहा पर आपको कम कीमत में बहतर से बेहतर बाइक आसानी से मिल जाती है। आपको OLX नाम की वेबसाइट पर जाकर यह बाइक को आसानी ज़े दिख जाएँगी जिसमे इस बाइक की पूरी जानकारी आपको आसानी से हो जाएँगी।
यह बाइक को 30,000रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है यह 2018 का मॉडल है जो दिल्ली रजिस्टर बाइक है यह अभी तक 30,000किमी तक ही चली हुई है खास बात तो यह है की इस बाइक में अपकप आसान से फाइनेंस सुविधा मिल जाएँगी। यह बाइक सिंगल हैण्ड चली हुई है और इस बाइक की कंडीशन एक दम फ्रेस है। इसके पुरे डॉक्यूमेंट कम्प्लीट है खरीदने से पहले इसके सभी डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से जाँच पड़ताल जरूर कर ले।
यह भी देखे :- 30kmpl की एवरेज के साथ लांच कर दी Maruti ने या गाडी , कीमत भी 6 लाख से कम
Pingback: Bajaj Pulsar CNG मार्केट में मचाएंगी धूम, 100 रूपए में चलेंगी इतने किमी तक।