Wednesday, 6 December 2023, 08:17

Toyota GR Supra : टोयोटा ने पेश की ऐसी कार की आप भी दिल खो बैठेंगे

toyota gr supra

Toyota GR Supra : हमारे देश में बहुत से कंपनी कार बनाती है लेकिन जो सबसे मजबूत गाड़िया बनाती है उसका नाम है टोयोटा (Toyota ). अब इस कंपनी ने GR Supra कार बाजार में उतारी है जो देखने में तो है ही खूबसूरत साथ हिज आठ मजबूत भी है . इस गाडी में आपको बहुत से एडवांस चीज़े देखने को मिलेंगी जो की आपको लक्ज़री कार का फील करवाएंगी . साथ ही साथ इस गाडी में बहुत ही ज्यादा सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलेंगे और वो भी बहुत ही वाजिब कीमत में .

 

टोयोटा ने बाजार में उतारी GR Supra कार

जब से टोयोटा कंपनी ने अपने GR Supra गाडी को बाजार में उतारने का फैसला किया है तब से इस गाडी को बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव पॉइंट्स मिल रहे है . इस गाडी में आपको 6 गियर मिलेंगे लेकिन ये गियर बॉक्स मैन्युअल होगा ना की ऑटो , साथ ही साथ कंपनी ने कार के स्टेरिंग और सस्पेंशन में बहुत बड़ा बदलाव भी किया है . कंपनी ने अगर 6 गियर दिए है तो उसके साथ उसका इंजन भी बहुत ही जबरदस्त दिया है .

gr supra

अगर आप कार में कुछ अलग मजा लेना चाहते है तो आप कार के स्टेरिंग और सस्पेंशन में आसानी से बदलाव कर सकते है . कंपनी ने ये गाडी कुछ बदलाव के साथ अबकी बार बाजार में पेश की है , साथ ही साथ कंपनी ने इस गाडी के साथ मजबूत टायर और अलोहय व्हील दिए है .

 

टोयोटा की GR Supra गाडी का इंटीरियर है जबरदस्त

 

अबकी बार कंपनी ने GR Supra गाडी के अन्दर भी कुछ बदलाव किये है इसके अन्दर आपको बहुत ही ज्यादा जबरदस्त साउंड सिस्टम दिया है . साउंड सिस्टम में कुल मिला के 12 स्पीकर दिए गए है और साउंड सिस्टम भी बहुत अच्छी कंपनी का लगाया गया है . फ़िलहाल ये गाडी दो रंगों में आपको मिलेंगी एक तो वाइट कलर में दूसरा ग्रे कलर में मिलेंगी लेकिन बाद में इस गाडी को और भी रंगों में बाजार में लाया जायेंगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *