Akshay Kumar – Tiger News : बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर हैं एक अक्षय कुमार और दूसरे हैं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि किसी को विश्वास नहीं हो रहा है. आपको पता होगा कि कुछ सालों पहले अमिताभ बच्चन और गोविंदा की एक फिल्म आई थी बड़े मियां और छोटे मियां. इस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ रोल कर रहे हैं. और इसकी शूटिंग के अंतर्गत व लखनऊ गए हुए थे जहां पर उनके साथ कुछ गलत हो गया.
लोगों ने चलाई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर चप्पल
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अपनी फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए थे. उनको देखने के लिए बहुत सारे लोग वहां आ चुके थे और वह इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को उनके ऊपर डंडे चलाने पड़े. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लखनऊ के घंटाघर पर आए थे फिल्म की शूटिंग करने के लिए लेकिन जब भीड़ पर काबू हो गई तो उन पर बल प्रयोग किया गया.
इससे नाराज लोगों ने उनके ऊपर चप्पल मारने शुरू कर दी वहां पर खड़े बाउंसर ने उसे चप्पलों को रोक लिया. यही नहीं कुछ गुस्सा आए लोगों ने उनके ऊपर हेलमेट की फेक कर मारा था लेकिन वह उन तक नहीं पहुंच सका अगर वह अक्षय कुमार या टाइगर श्रॉफ को लग जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
#WATCH: Akshay Kumar and Tiger Shroff’s Fans Lathi-Charged, Stampede At Bade Miyan Chote Miyan Event In Lucknow .
As per schedule #AkshayKumar and #TigerShroff were here in #Lucknow for the promotion of their film #BadeMiyanChoteMiyan Event at Husainabad Clock Tower . #BMCM pic.twitter.com/CYYVhzsUSF— Naila Kidwai (@naila_kidwai) February 26, 2024
जबरदस्त स्टंट से भरी हुई फिल्म है
यह आप सबको तो पता ही है कि अक्षय कुमार तो पहले से ही स्टंट करने में काफी ज्यादा मशहूर है और अब जो नए एक्टर टाइगर श्रॉफ है वह भी अक्षय कुमार से कहीं भी काम नहीं है. इस फिल्म में एक सीन ऐसा है जिसमें उन्होंने पानी की बोतल को की मारनी है उड़ते हुए यह सीन टाइगर श्रॉफ ने किया है जो की काफी ज्यादा जबरदस्त दिखाई दे रहा है.