Monday, 4 December 2023, 03:56

धरमेंदर ने शेयर की अपने खेतो की विडियो , फेंस कर रहे जम कर तारीफ़

dharmendra video

Dharmendra video : बॉलीवुड में एक से एक कलाकार आये और चले गए उनमे से बहुत ही कम कलाकार लोगो के दिल में अपनी जगह बना पाए . लेकिन इन कलाकारों में से एक है धरमेंदर जिन्होंने अपनी छवि ऐसी बनायीं की आज भी लोग उनकी तारीफ़ करते है . धर्मेन्द्र ने बॉलीवुड को बहुत ही शानदार फिल्म दी है जिसमे शोले फिल्म प्रमुख है , उनका डांस करने का अंदाज सबको पसंद आता है . लेकिन आज कल दोड भाग वाली जिंदगी से दूर खेतो में अपने दिन बिता रहे है और उन्होंने इसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है .

 

धरमेंदर ने शेयर की खेती करते हुए की विडियो

 

धरमेंदर आजकल ज्यादा चर्चा में और इसका कारण है उनकी फिल्म रॉकी और रानी जिसमे धरमेंदर और शबाना आज़मी के किसिंग सिन को लेकर लोग बहुत मजे ले रहे है . उनका ये सिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड भी हो रहा है और लोग उनकी जिंदादिली की तारीफ़ भी कर रहे है . लेकिन धर्मेन्द्र अब फिल्मो से हट कर गाव में खेती कर रहे है और उन्होंने इसकी विडियो अपने चाहने वालो के साथ शेयर भी की है जो की बहुत ज्यादा पसंद भी की जा रही है .

खुद के लिए उगाते है सब्जिया धरमेंदर

 

धरमेंदर ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर की है जिसमे वो एक खेत में एक चारपाई पर बेठे दिखाई दे रहे है और उनके हाथ में मेथी है . धरमेंदर विडियो में बोलते है की आप लोग सोच रहे होगे की ये धरमेंदर क्या कर रहा है तो दोस्तों मैंने आज मेथी तोड़ी है इसको पराठे में डाल कर खायेंगे . साथ में सब्जी होगी और मखन होगा , आप भी मेरी तरह ऐसी जिंदगी जिए इसमें बहुत ज्यादा सकून मिलेंगा आपको . धर्मेन्द्र की जो नयी फिल्म आई है उसने बहुत ही अच्छी कमाई की है और लोग इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है . इस फिल्म ने अब तक 180 करोड़ रुपये कमा लिए है और भी कमा रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *