Monday, 4 December 2023, 05:26

बालो के शैम्पू के मशहूरी में नजर आने वाली ये बाल कलाकार आज है मशहूर अभिनेत्री , पहचाना आपने

mamta kulkarni

Mamta Kulkarni : आज कल टीवी पर बहुत से शैम्पू और साबुन आते है उसमे बॉलीवुड के बहुत से अभिनेता और अभिनेत्री नजर आते है . लेकिन क्या आपको पता दोस्तों बहुत सालो पहले भी ये विज्ञापन बनते थे और उस समय भी बॉलीवुड के कुछ कलाकार नजर आते थे . लेकिन जो उस समय विज्ञापन करते थे उस समय वो बाल कलाकार थे . अगर हम आपको उनकी तस्वीर दिखा दे की ये वोही बॉलीवुड अभिनेत्री है जो आज मशहूर है आप पहचान भी नहीं पायेंगे .

 

विज्ञापन में नजर आ रही है आज की मशहूर एक्ट्रेस

 

90 के दशक आज की मशहूर अभिनेत्री ने उस समय शैम्पू का विज्ञापन किया था और आज के लोग उसको पहचान भी नहीं पायेंगे . क्योकि बचपन में चेहरा कुछ और होता है और जवानी में कुछ होता है . लेकिन अगर आप अब भी नहीं पहचान पा रहे हो तो आपको बता दे की ये बच्चे वाला चेहरा आज की ममता कुलकर्णी है . ममता कुलकर्णी ने बहुत से मशहूर एक्ट्रेस के साथ काम किया था जिसमे सलमान खान और शारुख खान का नाम भी शामिल है . आपको याद होगा की बहुत सालो पहले कर्ण अर्जुन फिल्म में आई थी उसमे भी ममता कुलकर्णी ने शानदार काम किया था .

mamta

फिल्मो के साथ विज्ञापन में भी किया काम

 

ममता कुलकर्णी ने बहुत ही बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था जिसमे अक्षय कुमार भी शामिल है . लेकिन आपको बता दे की वो उस समय बहुत चर्चा में आ गयी थी जब उन्होंने विज्ञापन में खुल के फोटोशूट करवाया था . फिल्मो में काम करने के बाद ममता कुलकर्णी ने विक्की नाम के बिज़नस मेन के साथ शादी कर ली थी . लेकिन थोड़े दिन बाद उनका विक्की के साथ तलाक हो गया था और फिर ये खबर आई थी उन्होंने सन्यास ले लिया था . और आज उस अभिनेत्री के बारे में ये नहीं पता है की वो कहा है आज कल और क्या कर रही है .

ये भी पढ़े : फोटो में दिख रही बच्ची बॉलीवुड में मचा रही हैं गदर, मां ने चप्पल मारकर निकाला था घर से बाहर, आपने पहचाना?  

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *