वैसे तो टीवी पर बहुत से शो आते है लेकिन बहुत ही कम ऐसे शो होते है जो लोगो का ध्यान अपनी तरफ खीच पाते है . लेकिन कुछ ऐसे शो है जो उनमे किरदारों की वजह से चलते है , ऐसा ही एक किरदार है रूपल पटेल (Rupal Patel ) का . इन्होने साथ निभाना साथिया में कोकिला मोदी का रोल निभाया जो की दर्शको द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया . आपको बता दे की रूपल पटेल भारत के गुजरात से आती है और अच्छे से गुजराती भी बोल लेती है . इन्होने टीवी पर जो एक्टिंग की है उसके कारण इनको बहुत ही ज्यादा अवार्ड भी मिले है , यही नहीं उन्होंने सामाजिक काम भी बहुत किये है जिनके कारण प्रधानमंत्री ने भी इनकी तारीफ़ की है .
रूपल पटेल के पति है बहुत हेंडसम
रूपल पटेल का जनम वैसे मुंबई में 2 जनवरी 1975 को हुआ था , उन्होंने अपनी शिक्षा वही से प्राप्त कर ली थी , लेकिन उन्होंने एक्टिंग सिखने के लिए दिल्ली गयी . दिल्ली में राष्ट्रिय नाट्य विधालय में उन्होंने एक्टिंग करने की कला सीखी , उसके बाद उन्होंने बहुत से थिएटर के प्रोग्राम में काम किया . उन्होंने थिएटर में ज्यादातर गुजरती नाटको पर ज्यादा जोर रखा और उनमे बहुत नाम भी कमाया . रूपल पटेल के पति की बात करे तो वो बहुत ज्यादा हेंडसम है और उनका नाम राधा कृष्णा दत है और वो भी एक्टिंग ही करते है .
बहुत से धार्मिक नाटको में काम किया उनके पति ने
रूपल पटेल (Rupal Patel ) के पति भी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाते है और उनका एक्टिंग की दुनिया में नाम है . आपको याद होगा टीवी पर एक शो आया था जिसका नाम था देवो का देव महादेव उसमे उन्होंने ब्रम्हा जी का रोल किया था . रूपल पटेल का एक प्यारा सा बेटा भी है जिनका नाम हर्ष पटेल है और ये सारी फॅमिली बहुत ही प्यार से एक साथ रहती है .