Monday, 4 December 2023, 03:39

कभी पेट्रोल पंप पर चाय बेच घर चलाने वाली ये लड़की है मशहूर हेरोइन

shabana azmi

बॉलीवुड एक ऐसा फील्ड है जहा पर देश भर से लोग अपनी किस्मत अजमाने आते है , किसी को सफलता मिलती है तो कोई वापिस लोट जाते है . यहाँ पर सफलता पाने के लिए आपमें हुनर और लगन होनी चाहिए अगर ये आप में नहीं है तो आप कोई भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते . बॉलीवुड में कोई भी लड़की आती है तो उसका सपना होता है की वो यहाँ पर आकर हेरोइन बने . आज हम जिस कलाकार की बात करने जा रहे है वो अपनी पहली फिल्म में एक नौकरानी का किरदार किया था . पर किसी को क्या पता था की ये लड़की आगे जा कर बनेंगी मशहूर हीरोइन .

 

कभी चाय बेच कर कमाती थी 20 रुपये

 

आज हम जिस कलाकार की बात कर रहे है वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी है . ये एक ऐसी कलाकार है जिसको कोई भी रोल दे दिया जाए वो उसी रोल में पूरी फिट हो जाती थी . उनकी इस प्रतिभा के कारण ही उनको पाच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था . उन्होंने पहली फिल्म में नौकरानी का रोल किया था उनके उस किरदार को भी पुरस्कार मिला था . आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है की वो कितनी प्रतिभा की धनी है , ऐसे कलाकार आज बहुत ही कम मिलते है .

 

बहुत ही मुश्किल रही बॉलीवुड की राह

 

शबाना आज़मी का जनम हैदराबाद में हुआ था उनके पिता एक मशहूर कवी थे , उनको बचपन से ही बॉलीवुड में जाने की चाह थी . लेकिन उन्होंने अपने शुरू के दिनों में बहुत रंगमच में अपनी कला का नमूना दिया , और यही से वो मशहूर हो गयी थी . वैसे तो शबाना एक अमीर परिवार से थी लेकिन वो खुद्दार किस्म की औरत थी , इसलिए वो अपना खर्चा निकालने के लिए मुंबई के पेट्रोल पंप पर चाय बेचा करती थी . इस चाय बेचने के बदले में उसको रोज के 30 रुपये मिलते थे , इस बात का जिक्र उनकी माँ ने अपनी आतम कथा में किया है . उन्होंने 84 में मशहूर राइटर जावेद अख्तर से शादी कर ली और आज अपना जीवन आसानी से काट रही है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *