Monday, 4 December 2023, 05:09

Ganesh Chaturthi 2023 : जानिये कैसे मना रहे है शारुख खान इस बार

sharukh khan ganesh chaturthi 2023

शारुख खान के अच्छे दिन शुरू हो गए है क्योकि उनकी एक के बाद एक फिल्म हिट हो रही है , पहले तो उनकी फिल्म पठान सफल हुई अब जवान फिल्म सफल हो गयी है . शारुख खान अपने इस फिल्म की सफलता पर फुले नहीं समा रहे है , दूसरी तरफ बॉलीवुड के एनी कलाकार अपने यहाँ गणेश चतुर्थी मना रहे है . ऐसे में शारुख खान कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने ने भी अपने घर में गणेश की मूर्ति की स्थापना कर दी है . और वो भी इस त्यौहार को पूरी धूम धाम से मनाएंगे और फिर गणेश जी को विसर्जन करने के लिए भी जायेंगे .

 

कैसे मनाते है शारुख खान गणेश चतुर्थी

 

शारुख खान की जवान दूसरी फिल्मो की तुलना में काफी सफल रही है और फिल्म के हिट होने पर बहुत ज्यादा खुश है . शारुख खान अपने घर पर गणेश चतुर्थी मना रहे है और उन्होंने गणेश जी की मूर्ति के साथ एक फोटो भी शेयर की है और ये लिखा है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


उन्होंने लिखा की गणपति जी आपका हमारे घर में बहुत बहुत स्वागत है , आपको और हमारे परिवार को गणेश जी को समर्पित इस दिन की बहुत बहुत शुभकामनाये . हम गणपति जी से ये प्राथना करते है वो हमे खुशियों और तंदरुस्ती जैसे मोदक खिलते रहे .ये जवान फिल्म के हीरो शारुख खान ने अपने इन्स्ताग्राम पर लिखा है .

 

शारुख खान की कर रहे लोग तारीफ़

 

जब से लोगो ने शारुख खान की ये पोस्ट देखि है तो वो उनकी बहुत ज्यादा तारीफ़ कर रहे है . और ये कह रहे है की शारुख खान जी आपका बहुत बड़ा दिल है , दूसरी तरफ शारुख खान की जवान फिल्म पाच सो करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है . शारुख खान के इलावा बॉलीवुड के दुसरे कलाकार भी ये त्यौहार मना रहे है . इससे पहले सलमान खान ने भी गणेश जी की मूर्ति अपने घर में लगायी है .

Deepak Chauhan

दीपक चौहान को आर्टिकल लिखने में कई साल का तजुर्बा है , उन्होंने कई वेबसाइट पर आर्टिकल लिखे है .उनके आर्टिकल हमेशा सच पर आधारित होते है और हमेशा ऐसे आर्टिकल लिखते है जिससे लोगो की जानकारी ही बढती है .

View all posts by Deepak Chauhan →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *