स्वतंत्रता दिवस 2023 के खास मौके पर हर साल की तरह इस बार भी लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में देश-दुनिया के 1800 स्पेशल लोगों को न्योता भेजा गया हैं. बता दे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी 15 अगस्त 2023(मंगलवार) को दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में देश का नेतृत्व करेंगे.
प्रेस रिलीज के अनुसार बताया गया कि प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 75 कपल्स को भी उनकी पारंपरिक ड्रेस में लाल किले पर फंक्शन देखने के लिए न्योता भेजा गया है.
जानिए स्वतंत्रता दिवस 2023 फंक्शन में कौन होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लाल किले पर आयोजित फंक्शन में 660 से अधिक वाइब्रेंट विलेज्स और 400 से अधिक सरपंच शामिल हैं. इसके आलावा किसान प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन स्कीम से करीब 250 और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम से के 50-50 प्रतिभागी शामिल होंगे.
नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) 50-50 खादी वर्कर्स, बॉर्डर रोड के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना में शामिल लोगों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के 50-50 शिक्षकों, नर्सों और मछुआरों को भी फ फंक्शन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया हैं.
ALSO READ: गदर 2 की सूनामी के सामने ढेर हुई OMG 2, टूटे कमाई के कई रिकार्ड्स
स्वतंत्रता दिवस 2023 पर होगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ समारोह का समापन
बताया ये भी जा रहा हैं इस वर्ष के इंडिपेंडेंट डे के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ फंक्शन का समापन होगा, दरअसल महोत्सव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को अहमदाबाद, गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू किया था और ये एक बार फिर देश को ‘अमृत काल’ में ले जाएगा. 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए नया जोश होगा.
ALSO READ: स्वतंत्रता दिवस पर 10 हजार पुलिसकर्मी के हाथों में होगी दिल्ली की सुरक्षा, बनाया गया ये खास प्लान
स्वतंत्रता दिवस 2023 के खास मौके पर कई जगह लगाए गए सेल्फी स्पॉट
भारत सरकार ने इंडिपेंडेंट डे से पहले राजधानी दिल्ली के 12 स्थानों पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स और पहलों को समर्पित सेल्फी पॉइंट बनाए हैं. इन 12 स्थानों में नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सहित दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा का नाम शामिल हैं.