Tuesday, 5 December 2023, 07:30

गदर 2 की सूनामी के सामने ढेर हुई OMG 2, टूटे कमाई के कई रिकार्ड्स

गदर 2

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की सूनामी आ गई हैं. फिल्म रोज कमाई का कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रही हैं. एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि गदर-2 की जबरदस्त सफलता के बाद भी रविवार को OMG-2 की कमाई में इजाफा हुआ हैं. आज इस लेख में हम गदर-2 और OMG-2 की पहले 3 दिन की कमाई जानेगे.

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने उड़ाया गर्दा

गदर 2
गदर 2

गदर-2 ने पहले दो दिन जबरदस्त कमाई की हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि तीसरे दिन भी कलेक्शन में 18 फीसदी का इजाफा हुआ हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे दिन सनी देओल की फिल्म ने लगभग 49.50 से लेकर 51.50 करोड़ रूपए की बंपर कमाई की हैं.

इससे पहले गदर-2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ की बंपर कमाई की थी जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की थी और फिर फिल्म ने रविवार की छुट्टी का फायदा उठाकर 51 करोड़ कमा डाले हैं. इसके साथ ही गदर-2 ने तीसरे दिन सबसे अधिक कमाई करने के मामलें में पठान को पीछे छोड़ दिया हैं. शाहरुख़ की पठान ने तीसरे दिन 39 करोड़ कमाए थे.

ALSO READ: Gadar 2 के लिए सनी देओल ने कितने पैसे लिए जानिये

गदर 2 के आलावा OMG-2 की कमाई भी बड़ी

गदर 2 की सूनामी के सामने ढेर हुई OMG 2
गदर 2 की सूनामी के सामने ढेर हुई OMG 2

 

एक तरफ गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. दूसरी तरफ ओह माय गॉड 2 का कलेक्शन भी लगातार बढ़ रहा हैं. अक्षय और पंकज की फिल्म ने फिल्म तीसरे दिन 15 फीसदी ग्रोथ के साथ लगभग 17-18 करोड़ की कमाई की हैं.

OMG 2 ने पहले दिन 10 करोड़ रूपए की कमाई की थी जबकि शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार 15 अगस्त छुट्टी का फायदा गदर-2 और OMG-2 को मिल सकता हैं और ये फिल्म अगले दो दिनों में और भी अधिक कमाई कर सकती हैं.       

ALSO READ: Gadar 2 के विलेन मनीष वधवा पर क्यों प्यार लुटा रहे है पाक के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *