बॉलीवुड स्टार सलमान खान को कोन नहीं जानता है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी हिट फिल्मे दी है और बहुत लोगो को स्टार भी मनाया है . वैसे तो सलमान खान इस्लाम धर्म से है लेकिन वो किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं करते . महाराष्ट्र में एक त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है और कोई ही ऐसा घर होगा जहा इसकी धूम धाम नहीं रहती होगी . सलमान खान अपने पुरे परिवार के साथ इस बार भी गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) मनाएंगे .
सलमान खान के घर आयेंगे गणपति
वैसे तो सलमान खान ज्यादातर अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर ही रहते है इसके कारण वो गणेश चतुर्थी की पूजा अपनी बहिन अर्पिता के घर मनाते है . सलमान खान अपने घर पर भी 2 दिन के लिए गणपति को लाते है क्योकि उनकी माँ उनको बहुत ही ज्यादा मानती है . उनकी माँ पूजा इसलिए भी करती है ताकि उनकी फिल्मे हिट हो सके और आप यकीन नहीं मानेंगे इसके कारण ही उनकी हर फिल्म हिट भी होती है .
ये भी पढ़े : सलमान खान कितने पैसे देते है अपनी बहिन को रक्षा बंधन पर जानिये
गणेश के बहुत बड़े भक्त भी है सलमान खान
कुछ समय से सलमान खान का समय ठीक नहीं चल रहा है इसलिए सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की उनकी माँ ने इस बार गणपति की विशेष पूजा रखी है . इस पूजा में सलमान खान के सब फॅमिली वाले आयेंगे, इसके कारण उनके घरवाले बहुत ही ज्यादा खुश है की सब एक साथ पूजा में आयेंगे .
आपको बता दे की सलमान खान गणपति के बहुत ही बड़े भक्त है और हर साल वो गणेश पूजा जरूर ही करते है . उनकी माँ इस पूजा पर विशेष जोर देती है क्योकि वो मानती है की गणपति जी उनके बेटे को नकरात्मक उर्जा से बचाते है . सलमान खान के इलावा उनके दुसरे भाई और बहिन भी गणपति पूजा को विशेष तौर पर मनाते है और विधिवत स्थापना भी करते है .