Gaganyaan Astronauts : भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक के बाद एक झंडे गाड़ता चला जा रहा है, कुछ दिनों पहले भारत के इसरो ने चंद्रयान मिशन में सफलता प्राप्त की थी. उन्होंने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान को लैंड करवा कर इतिहास रच दिया था. और अब भारत का अगला चंद्रयान मिशन शुरू होने को है जिसमें वह चार आदमियों को चंद्रमा की सतह पर भेजेगा. आज तक सिर्फ अमेरिका की नासा कंपनी ने ही चंद्रमा पर आदमी भेजे हैं इसके अलावा और किसी को सफलता प्राप्त नहीं हुई है.
नरेंद्र मोदी ने की नाम की घोषणा
भारत के इस गगनयान मिशन में कौन लोग जाएंगे उसके नाम की घोषणा आज नरेंद्र मोदी जी ने कर दी है, इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को साथ मिलकर शुभकामनाएं भी दी है. पीएम मोदी ने जिन नाम का ऐलान किया है उसमें एयरफोर्स के फाइटर पायलट रह चुके प्रसाद बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णा, और शुभांशु शुक्ला शामिल है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reviews the progress of the Gaganyaan Mission and bestows astronaut wings to the astronaut designates.
The Gaganyaan Mission is India’s first human space flight program for which extensive preparations are underway at various ISRO centres. pic.twitter.com/KQiodF3Jqy
— ANI (@ANI) February 27, 2024
आपको बता दें कि इन चारों की ट्रेनिंग रूस में हुई है और वह इस समय सब लोग बेंगलुरु में बाकी की ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं. इन चारों लोगों को फाइटर पायलट चलाने में काफी कुशलता है और इन्होंने हर तरह के फाइटर जेट उडाये हुए है . इसलिए उन्हें फाइटर जेट की हर कमी और खासियत के बारे में गहरी जानकारी है.
कैसे चुने गई यह चारों गगनयान मिशन के लिए
आपको बता दें कि गगनयान मिशन के लिए काफी फाइटर पायलटो ने अप्लाई किया था उन सब की परीक्षा आयोजित की गई और उनको परखा गया था. उसके बाद उन सब में से केवल 12 फाइटर पायलटो का ही नाम सामने आया था जिसमें से आज नरेंद्र मोदी जी ने चार पायलटो को गगनयान मिशन के लिए चुन लिया है. आपको बता दें कि हमारी स्पेस एजेंसी इसरो काफी समय पहले से ही चंद्रयान के इस मिशन के लिए काम कर रही है. यह कहा जा रहा है कि इसरो ने 2007 से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी और अब जो उनको सफलता मिलती जा रही है तो वह एक के बाद एक मिशन ला रही है.