हिमाचल प्रदेश के जिन बच्चो ने 10 वी की परीक्षा दी थी उनके लिए आज बड़ा दिन है क्योकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ( HBPOSE ) ने आज रिजल्ट आउट कर दिया है . इस बार बहुत से बच्चो को निराशा मिली है क्योकि अप्ब्की बार रिजल्ट का जो प्रतिशत रहा वो 74 परसेंट है . ये रिजल्ट पिछले कुछ सालो से बहुत ही ज्यादा कम रहा है बहुत से लोगो को सफलता नहीं मिली है . अगर आपको भी अपना रिजल्ट देखना है तो hpbose.org या फिर hpresults.nic,in पर जा कर देख सकते है .
HP Board 10th Result का रिजल्ट यहाँ देखे
आपको बता दे की हिमाचल बोर्ड का पेपर इस साल मार्च के महीने में हुआ था , साथ ही 12 वी के एग्जाम भी इसी दिन हुए थे . इससे पहले ही 12 वी कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था लेकिन 10 का रिजल्ट बहुत दिनों बाद घोषित किया गया था . आपको बता दे की 90 हजार बच्चो ने इस 10 के पेपर दिए थे लेकिन बच्चे बहुत ही कम पास हुए थे .
दूसरी तरफ 12 वी का रिजल्ट बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा था और उसमे बहुत ज्यादा बच्चे पास हुए थे , 12 वी क्लास का जो रिजल्ट रहा था वो 73 परसेंट रहा था .