HP Board 10th Result 2024 Live : हिमाचल प्रदेश के 10 वी का रिजल्ट आउट , देखिये अपना रिजल्ट

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जिन बच्चो ने 10 वी की परीक्षा दी थी उनके लिए आज बड़ा दिन है क्योकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ( HBPOSE ) ने आज रिजल्ट आउट कर दिया है . इस बार बहुत से बच्चो को निराशा मिली है क्योकि अप्ब्की बार रिजल्ट का जो प्रतिशत रहा वो 74 परसेंट है . ये रिजल्ट पिछले कुछ सालो से बहुत ही ज्यादा कम रहा है बहुत से लोगो को सफलता नहीं मिली है . अगर आपको भी अपना रिजल्ट देखना है तो hpbose.org या फिर hpresults.nic,in पर जा कर देख सकते है .

 

HP Board 10th Result का रिजल्ट यहाँ देखे

 

आपको बता दे की हिमाचल बोर्ड का पेपर इस साल मार्च के महीने में हुआ था , साथ ही 12 वी के एग्जाम भी इसी दिन हुए थे . इससे पहले ही 12 वी कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था लेकिन 10 का रिजल्ट बहुत दिनों बाद घोषित किया गया था . आपको बता दे की 90 हजार बच्चो ने इस 10 के पेपर दिए थे लेकिन बच्चे बहुत ही कम पास हुए थे .

 

दूसरी तरफ 12 वी का रिजल्ट बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा था और उसमे बहुत ज्यादा बच्चे पास हुए थे , 12 वी क्लास का जो रिजल्ट रहा था वो 73 परसेंट रहा था .

Scroll to Top