आपको तो जैसे ज्ञात ही होगा की पिछले दिनों हमारी स्पेस एजेंसी इसरो ने चंद्रयान 3 को चाँद के दक्षिणी धुर्व पर उतार दिया है . ऐसा करने वाला वो पहला देश बन गया है , इससे पहले दुसरे देशो ने भी मिशन भेजे थे लेकिन वो उतरी धुर्व पर भेजे थे . इस मिशन को इसरो की बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और पूरी दुनिया से उनको बधाई सन्देश भी मिले . ऐसे में महिंद्रा मोटर के मालिक आनंद महिंद्रा ने थार (Thar ) को लेकर एक ट्वीट किया जो की बहुत वायरल जा रहा है तो चलिए जानते क्या है पूरा मामला .
इसरो ने उतारी चाद पर थार
आज कल एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमे एक स्पेस क्राफ्ट से एक महिंद्रा कंपनी की थार चाँद पर उतर रही है . इस विडियो को जिसने भी देखा वो बहुत ही हक्का बक्का रह गया , लेकिन दोस्तों आपको बताना चाहेंगे की ये असली विडियो नहीं है बल्कि एक एनीमेशन है . इस विडियो को महिंद्रा कंपनी ने बनाया है और भविष्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है .
Thank you @isro for giving our ambitions a ‘lift-off.’ One day, in the not too distant future, we will shoot for the Thar-e touching down next to Vikram & Pragyan and ‘Exploring the Impossible!’ (🙏🏽 @BosePratap for putting together this meme) pic.twitter.com/SRtbDUiiQh
— anand mahindra (@anandmahindra) September 3, 2023
आनंद महिंद्रा ने किया इसरो का धन्यवाद
आनंद महिंद्रा ने इस विडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसरो का धन्यवाद किया है क्योकि उन्होंने ने चंद्रयान 3 को सफल बनाया है . उनका कहना था की अगर सब कुछ अच्छा चलता है तो आने वाले दिनों में मानव चाँद पर बस्ती बना लेगा , उस दिन को ध्यान में रखकर ही आनंद महिंद्रा ने ये विडियो बनायी . जब से ये विडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है तब से इस विडियो को लाखो में व्यूज मिल चुके है . साथ ही साथ बहुत से लोगो ने शेयर करते हुए कहा की हा ये जल्दी ही संभव होगा .