दोस्तों कई बार ऐसा होता है की जब हम कार और मोटर साइकिल ले कर जा रहे हो और हमे पुलिस वाले मिल जाते है . उस समय हमारे पास गाडी के कागज नहीं होते तो हमे दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है . लेकिन अब सरकार ने सुविधा दे दी है जिसके द्वारा हम Whatsapp पर ही पैन कार्ड और दुसरे जरूरी कागज मंगवा सकते है . इसके लिए MyGov ने ऐसी सुविधा दी है जिसके द्वारा हम डिजिटल लाकर (Digilocker) द्वारा सभी कागज मंगवा सकते है .
कैसे मंगवा सकते है Whatsapp पर कागज
दोस्तों आज कल ऑनलाइन का जमाना है और अब सब सुविधा आपको आपके मोबाइल पर ही मिल जाती है . इसके लिए आपको MyGov की एक एप्लीकेशन है जिसका नाम डिजिटल लाकर है उसको डाउनलोड करना है. इसके माध्यम से आप घर बेठे पेन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , कोई भी क्लास का सर्टिफिकेट आसानी से मंगवा सकते है . सबसे अच्छी बात है की ये सब चीज़े आपको whatsapp के जरिये भी मिल सकती है और इसके लिए कोई दूसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है .
ये भी पढ़े : Google Adsense Se Paisa Kaise Kmaye : गूगल से घर बेठे आसानी से पैसा ऐसे कमाए
इस नंबर पर करना होगा मेसेज
- मोबाइल पर सब चीज़ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको 9013151515 पर मेसेज भेजना होगा .
- इसके लिए सबसे पहले आपको ये नंबर सेव करना होगा और फिर इस नंबर पर हेल्लो या फिर Digilocker लिखकर भेजना होगा.
- जैसे ही आप ये लिख कर भेजेंगे आपकी स्क्रीन पर सब सुविधाए की लिस्ट आ जाएँगी .
- अब जिस चीज़ की आपको जरूरत है उस हिसाब से आप मेसेज भेज दे आपको वो सब चीज़े आसानी से मिल जाएँगी .
लेकिन यहाँ पर एक चीज़ धयान देने वाली है आपको वोही डॉक्यूमेंट मिलेंगे जो आपने digilocker में सेव किये होंगे पहले से . अगर आपने अपने जरूरी कागज सेव नहीं किये है तो आपको वो नहीं मिलेंगे इसके लिए आज ही आपको ये एप डाउनलोड करके उसमे अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने चाहिए .