ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े खिलाडी की भविष्यवाणी भारत नहीं होगा वर्ल्ड कप का विनर

Spread the love

Adam Gilchrist : विश्व कप 2023 के शुरुआत होने का शंख बज चूका है। जिसकी शुरुआत आज यानि 5 अक्टूबर से होने जा रही है। इस साल विश्व कप का मुकाबला कई सालो बाद भारत की सरजमीं पर होगा। जहाँ कई विदेशी टीम इस भारत की सरजमीं पर कदम रख दिए है। वही कई पूर्व खिलाडी भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं।

हालांकि, इन भविष्यवाणीयो के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि इंडिया 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में तो पहुंचेगा, लेकिन वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का ड्रीम अधूरा रह जायेगा। वही यह बात सामने आने के बाद फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चाये शुरू होने लगी है। जिसे लेकर क्रिकेटर चर्चा में बने हुए है।



ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम को लेकर कही ये बात



ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने अपने एक्स अकाउंट पर विश्व कप से पहले ट्वीट करते हुए कहा कि उनके हिसाब से भारत के साथ फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया खेलेगी। गिलक्रिस्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम रोहित की एडम पलटन को पटखनी देते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा, ‘मेंस विश्व कप के शुरुआत से पहले सभी टीमों को मेरी तरह से ऑल द बेस्ट। काफी यादें जुड़ी हुई हैं। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया इण्डिया को फाइनल में मात देगी। बाकी आपके कमेंट्स का वेलकम है।’

adam

ये भी पढ़ेवर्ल्ड कप मैचों की टिकट मांगने वाले दोस्तों का कोहली ने उड़ाया मजाक, अनुष्का भी नहीं रही चुप

 

ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत दावेदार है वर्ल्ड कप के लिए 



विश्व कप 2023 के शुरुआत से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले की वनडे सीरीज खेली गई थी। इंडियन टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा। हालांकि, पैट कमिंस की कैप्टन में ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच जीतने में जरूर कामयाब रही थी।

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम खेलते हुए नज़र आएँगी। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस बार विश्व कप का ताज अपने नाम करेगी।

Scroll to Top