एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी इंडियन टीम, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

Spread the love

आप लोगो को जैसा पता ही है की एशिया कप 2023 शुरू हो गया है , और ये प्रतियोगिता अबकी बार बहुत ही मजेदार होने वाला है . इस कप के कई मैच पाकिस्तान में होने वाला है और कुछ मैच श्री लंका में होने वाला है . आपको बता दे की इस कप का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच 30 अप्रैल को होने वाला है . और भारत भी अपने मैच खेलने के लिए श्री लंका के लिए रवाना हो गयी है और वो अपने मैच श्रीलंका में ही खेलेंगी .

 

भारत और पाकिस्तान के साथ होगा मैच

 

इस कप में सबसे ज्यादा रोमांच जिस मैच में होने वाला है वो भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा और ये मैच 2 सितम्बर को होने वाला है . इस मैच को लेकर राहुल द्रविड़ ने एक बहुत रणनीति बनायीं है जिसका उन्होंने प्रेस के आगे खुलासा हुआ की कैसे होगी हमारी टीम . इस बार एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी और उनकी अगुवाई में ही टीम मैच खेलेंगी . लेकिन टीम का बड़ा खिलाडी के एल राहुल कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे .

rahul

राहुल द्रविड़ ने किया टीम का खुलासा

 

राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और उसमे बताया की ईशान किशन विकेट कीपिंग करेंगे और पाचवे नंबर पर बेटिंग करेंगे . राहुल द्रविड़ ने के एल राहुल के लिए कहा की वो चोट से काफी ज्यादा उबर गए है . और बहुत ही अच्छी प्रक्टिस कर रहे है जल्दी ही मैच में खेलते हुई दिखाई देगे . अगर हम तेज गेंदबाजी की बात करे तो बहुत समय बाद बुमराह टीम में वापसी करेंगे और तेज गेंदबाजी की कमान सम्भालेंगे . इस बार एशिया कप में दो नयी टीम भी खेलेंगी जिसमे एक नेपाल की टीम और दूसरी अफगानिस्तान की टीम . पिछले दिन अफगानिस्तान ने बड़ी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था अब इस कप में मैच देखने वाले होगे.

Leave a Comment