वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। जहाँ इसके शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गया है। इस साल वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। वही विश्व की दस टीमें इस बार इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल होंगी। इस खेल का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन उपहार दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म समेत कई प्लेयर्स को एक खास उपहार दिया है। दरअसल, इन प्लयेर्स की इनकम में शानदार बढ़ोतरी होने वाली है।
पाक खिलाड़ियों को मिली बड़ी ख़ुशी
विश्व कप 2023 से पूर्व बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बोर्ड की आय का तीन पर्सेंट भाग मिलेगा। जिनमे ए कैटेगरी प्लेयर बाबर आज़म मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफरीदी को अब 45 लाख पाकिस्तानी रुपये हर माह मिलेंगे। इसके आलावा दूसरी कैटेगरी के प्लेयर को हर माह 30 लाख रूपए मिलेंगे। पीसीबी का ये फैसला ऐतिहासिक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : बाबर आजम फसे पुलिस के शिकंजे के इस कारण हो सकती है जेल
पाकिस्तानी प्लयेरो की इनकम में बोर्ड ने किया इज़ाफ़ा
बता दे कि पाकिस्तीनी क्रिकेटरों को प्रति मैच बहुत कम रूपए मिलते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टेस्ट मुकाबले के लिए पाकिस्तानी प्लेयर को 3.6 लाख रुपये मिलते हैं। वही इसके अलावा एक वनडे मुकाबले के लिए 2.2 लाख रुपये मिलते हैं। बात करे टी-20 की तो इस एक मुकाबले के लिए पाकिस्तान प्लेयर्स को 1.6 लाख रुपये मिलते हैं। इनमे तीन प्लेयर श्रेणी होती है। जिनमे प्रथम श्रेणी के प्लेयर्स को 46 लाख रुपये सलाना कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से दिया जाता है। वही ग्रेड बी के प्लेयर्स को 28 लाख रूपए दिए जाते है। वही ग्रेड सी के प्लेयर्स को 19 लाख रूपए मिलते है।
वही बात करे इस बार के विश्व कप में खेलने वाले पाक खिलाड़ियों की तो उनमे है। बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जैसे प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे।