कुछ लोग ऐसे होते है जो पैसे तो बहुत कमा लेते है लेकिन उनको परिवारिक सुख बहुत ही कम मिल पाता है और ऐसे ही एक खिलाडी है हार्दिक पांड्या . जिन्होंने क्रिकेट जगत में पैसा और नाम तो बहुत कमाया लेकिन एक बहुत बड़ी गलती कर दी और वो थी विदेशी महिला नताशा से शादी करना . पिछले दिनों मीडिया में ये खबर आ रही थी की उनके बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है लेकिन इसकी अधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं हो सकी .
क्या दुबारा समझोता हो गया हार्दिक और नताशा में
इस समय हार्दिक पांड्या टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर गए हुए है , और उन्होंने वहा आयरलेंड की टीम के खिलाफ बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है . उनकी खतरनाक गेंदबाजी के चलते दूसरी टीम के बल्लेबाज बहुत ही ज्यादा परेशान नजर आये .
दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा ने इन्स्ताग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमे उन्होंने एक खिलौना पांडा की फोटो डाली और उसका नाम पांड्या रखा है . आपको बता दे की कुछ दिन पहले नताशा ने अपना सरनेम पांड्या हटा दिया था , लेकिन उनकी इस पोस्ट को देख कर लगता है की उनमे शायद कुछ सही हो गया है .
हार्दिक पांड्या ने आयरलेंड के खिलाफ बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की और उनके तीन विकेट आसानी से ले लिए , जिसको देख कर ये लग रहा है की वो पूरी तरह से फॉर्म में है .