कराची : अभी थोड़े दिन पहले ही एशिया कप ख़तम हुआ है और इसमें भारत की टीम ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया था . इस कप में भारत ने श्री लंका को हराकर ये ख़िताब अपने नाम कर लिया था . लेकिन इस कप की सबसे बड़ी कमी ये थी की इसमें हमारे और दुसरे खिलाडियों को चोट लग गयी थी .
जबकि वर्ल्ड कप अगले महीने आने वाला है और सब टीम अपनी तयारी में है लेकिन बहुत से खिलाडी चोटिल है . लेकिन एक ऐसे प्लेयर को प्रक्टिस करते हुए देखा गया है जो की काफी टाइम से चोटिल था लेकिन अब वो वापिस लोट आया है . ये ऐसा खिलाडी है जो की रोहित और कोहली के लिए खतरनाक प्लेयर है .
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
आपको बता दे की एशिया कप के दौरान पाकिस्तान खिलाडी हारिश राउफ को चोट लग गयी थी और वो इसके कारण एशिया कप के मैच भी नहीं खेल सके . यही नहीं उनकी चोट इतनी घम्भीर थी की ये लग रहा था की शायद ही वो वर्ल्ड कप खेल सके . लेकिन हैरानी की बात है की वो बिलकुल ही ठीक हो गए है और उनको प्रक्टिस करते हुए देखा गया है . आपको बता दे की ये वोही प्लेयर है जिनका भारत के खिलाफ आफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है .
Come on 🚀🚀🚀
حارث روف نے نیشنل کرکٹ اکیڈمی میں باقاعدہ طور پر باولنگ پریکٹس کا آغاز کردیا ہے…
Champion ok hai bs 🚀🚀🚀🚀 chaa jao@HarisRauf14 pic.twitter.com/oSHlEHqrcD— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) September 21, 2023
उनकी वापसी होते हुए देख अब टीम इंडिया में तनाव हो गया है क्योकि ये अकेला प्लेयर टीम इंडिया को नाको चने चबवा सकता है . इसलिए पूरी इंडियन टीम इस खिलाडी के वापिस आने से घबराई हुई है .
वर्ल्ड कप के लिए तयार है हारिश राउफ
हारिश राउफ इस समय पूरी तरह से फिट हो चुके है और वो मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है . उनकी एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो बिलकुल फिट दिखाई दे रहे है और बोल्लिंग कर रहे है . ये ऐसे खिलाडी है जिन्होंने एशिया कप में भारत के कई विकेट ले लिए थे भारत के . अगर उनके रिकॉर्ड को देखा जाए तो उनका शानदार प्रदर्शन भारत के खिलाफ ज्यादा रहा है .