वर्ल्ड कप में चयन होने के बाद अपनी औकात भूला पाकिस्तानी गेंदबाज, भारत के लिए की शमर्नाक बात

Spread the love

Hasan Ali : वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआत होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए है। वही सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अब यह कार्य भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी कर दिया है। जी हां! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की एलान कर दी है। टीम के घोषणा के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए है। जहां स्क्वॉड में कई ऐसे प्लेयर को शामिल किया गया है। जिन पर पाकिस्तानी मीडिया ने गुस्सा जाहिर किया है।

 

वही इस टीम में एक ऐसे बॉलर को भी हिस्सा बनाया गया है। जिसने इंडिया पहुँचने से पूर्व ही इंडियन खिलाड़ियों को लेकर बाते कहने लगा है। जहां इस बॉलर का कहना है कि पाकिस्तानी बॉलरों के समक्ष इंडियन बल्लेबाजों को डर लगता है। अब क्या है पूरा यह मामला आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताएंगे।



Hasan Ali ने इंडियन क्रिकेटरों को लेकर कही ये बात



खराब प्रदर्शन के कारण करीब 15 माह से वनडे सीरीज से बाहर रहे हसन अली को वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम के हिस्सा बनाए गए है। पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली को एशिया कप 2023 में इंजर्ड नसीम शाह के स्थान पर हिस्सा बनाया गया था। वही अब इस बीच हसन अली ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए है। हसन अली ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी बॉलरों के सामने आने में डर लगता है।



भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की थी जमकर धुलाई



अब इण्डिया के बैट्समैन पाकिस्तान के बॉलरों से कितना डरते हैं। यह जानने के लिए हालही के कुछ गेम के बारे में बताते है। पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली को 10 सितंबर की दिन याद करना चाहिए। जब भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया था। उन्होंने सबकी छुट्टी कर दी थी। जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी को जिस शाहीन पर गर्व है, सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हे ही धुना था।

ali

वही अब हसन अली के द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर लोग पहले की बातो को भी याद कर रहे है। वही अब विश्व कप 2023 का इंतजार भी फैंस को बेसब्री से है। वही अब इनके इस बयान के बाद क्रिकेट प्रेमियों का इस मुकाबले को देखने की दिलचस्पी कि बढ़ गई है। अब तो आने वाले समय में ही मालूम चलेगा की कौन विश्व कप विजेता होता है।

ये भी पढ़े : करीना कपूर करती है अपने बच्चो की आया से ऐसा व्यवहार की आपको आ जायेंगा गुस्सा

हसन अली का क्रिकेट करियर



बात करे पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली की तो वो क्रिकेट के साथ ही साथ ऑन फील्ड भी अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। वही उनके क्रिकेट करियर के बारे में बताए तो, हसन अली ने 60 वनडे सीरीज में 91 विकेट चटकाए है। वहीं 22 टेस्ट मैच में 78 जबकि पचास टी ट्वेंटी मुकाबले में हसन अली ने 60 विकेट चटकाए है। पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने अपना लास्ट वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में खेला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top