भारत ने एशिया कप में वो कर दिखाया जिसको किसी की उम्मीद नहीं थी उन्होंने श्री लंका को 10 विकेट की क्ररारी शिकस्त दी . उनकी पूरी टीम 50 रन पर ही सिमट गयी थी और इसमें सिराज का बेहद मुख्य रोल रहा था . सिराज ने इस फाइनल मैच में 6 विकेट लिए और सिर्फ 21 रन ही दिए थे .
भारत ने ये मैच उस समय जीत लिया था जब उनके पास 260 गेंद बची थी यानी की जो हार उन्होंने श्री लंका को दी है वो सबसे बड़ी थी . लेकिन क्या आप जानते थे भारत ये मैथ श्री लंका से हारना चाहता था इस बात को सुन सुनील गावस्कर ने पूरी भारतीय टीम को खरी खोटी सुना दी है .
सुनील गावस्कर ने लगायी भारतीय टीम की क्लास
लेकिन हम अगर इससे पहले के मैच की बात करे तो जो भारत और श्री लंका के बीच फाइनल से पहले हुआ था उसमे भारत ने जित हासिल की थी . उसमे भारतीय टीम ने श्री लंका को 230 रन का लक्ष्य दिया था और ये मैच भारत ने ही जीत लिया था . लेकिन कुछ पाकिस्तानी खिलाडियों का कहना है की भारतीय टीम ये मैच हारना चाहती थी क्योकि वो नहीं चाहती थी की पाकिस्तान टीम फाइनल खेले .
जब ये बात सुनील गावस्कर ने सुनी तो उन्होंने इस बात को बेवकूफी बताया और कहा की वर्ल्ड कप पास है और कोन टीम इस बात का रिस्क ले की मैच हारे . अगर मैच हारते है तो इससे खिलाडियों का मनोबल गिरता है .
गावस्कर ने कहा पाकिस्तानी टीम को मुर्ख
उन्होंने कहा जिसने भी ये बात की है की भारतीय टीम जान भूझ कर हारना चाहती है वो महा मुर्ख है . क्योकि अगर भारत ये मैच हार जाती और उनका अगला मैच बांग्लादेश के साथ बारिश के चलते ड्रा होता तो भारतीय टीम फाइनल में नहीं जा सकती थी. उन्होंने कहा की जो ये बात कर रहे है वो महा मुर्ख है , उनका कहना है की जब पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर हो गया था तो उन्होंने कुछ तो बहाना लगाना ही था और वो इसलिए ही ऐसी बात कर रहे है .