yuzvendra chahal : विश्व कप 2023 के शुरुआत होने की बिगुल बज चुकी है। जहां सभी टीमों ने अपनी – अपनी तैयारिया कर ली। अब इसी बीच भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोडी है। युजवेंद्र चहल ने कहा कि अब ड्रॉप होने की हैबिट सी हो गई है। ये उनकी लाइफ का हिस्सा हो चुका है। ये फर्स्ट अवसर नहीं है । जब युजवेंद्र चहल को टीम मैनेजमेंट ने अनदेखा किया है। इससे पूर्व भी कई बार हो चुका है।
टीम से बाहर होने पर चहल ने तोड़ी अपनी चुप्पी
हालांकि, कोच और कैप्टन ने इस फैसले के पीछे का कारण बैटिंग में गहराई लाना बताया है, लेकिन वही भारत के कई क्रिकेट भी युजवेंद्र चहल जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज को बाहर रखने के इस विचार पर हैरानी व्यक्ति की है। अब इस मामले पर खुद युजवेंद्र चहल ने अपनी चुप्पी तोडी है।
भारतीय खिलाड़ी चहल ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि सिर्फ पंद्रह प्लेयर ही उसमे शामिल हो सकते है, क्योंकि यह एक विश्व कप है। जिसमे आप उससे ज्यादा को नहीं रख सकते। मुझे थोड़ा बुरा लगता है, लेकिन लाइफ में मेरा लक्ष्य आगे बढ़ना है। चहल ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे अब इसकी हैबिट हो गई है, तीन विश्व कप हो गए है।
ये भी पढ़े : यजुवेन्द्र चहल के बाद इन 5 खिलाडियों ने भी छोड़ा देश , अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
2019 के बाद चहल को विश्व कप में नही मिला मौका
बता दे कि साल 2019 के बाद से युजवेंद्र चहल आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में सफल नहीं हुए हैं। वही उनका विश्व कप से बाहर होना एक बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे लेकर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि युजवेंद्र चहल को टीम में लिया जाना चाहिए था। वही इस बीच चहल केंट में काउंटी चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड चले गए थे।
वही इस पर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मैं यहां (केंट में) खेलने आया हूं क्योंकि मैं किसी भी प्रकार से कहीं न कहीं मैच खेलना चाहता हूं। मुझे यहां रेड बॉल से मौका मिल रहा है और मैं सीरियसली से इंडिया के लिए रेड बॉल से खेलना चाहता हूं। इसलिए यह मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था।’
भारतीय टीम में मौजूद अन्य स्पिन बॉलरों और इंडिया के विश्व कप सफर पर युजवेंद्र चहल ने कहा कि, ‘निश्चित रूप से वे बढ़िया कर रहे हैं और मैं इसकी प्रशंसा करता हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मेन ऐम यह है कि इंडिया जीते, क्योंकि यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है।’
चहल ने आगे कहा कि ‘मैं चाहे टीम में हूं या ना हूं। इससे फर्क नहीं पड़ता, मुझे चेलेंजेज पसंद है और मुझे इन बातों से यह लगता की मुझे कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि मैं टीम में वापसी कर सकूं।’