महिंद्रा ने लॉन्च की 5 डोर इलेक्ट्रिक थार, पढ़े हैरान कर देने वाले फीचर्स    

Spread the love

महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार युवाओं के बीच काफी फेमस हैं. इसी बीच कंपनी ने अपनी 5 डोर इलेक्ट्रिक थार के कांसेप्ट मॉडल को बाजार में लॉन्च कर दिया हैं. इस सुपर लुक इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही लाइटवेट बॉडी कंस्ट्रक्शन और बड़ी बैट्री कैपेसिटी का इस्तेमाल करके बनाया गया हैं. बताया जा रहा हैं कि इस इलेक्ट्रिक थार की लंबाई 2776 मिली मीटर से लेकर 2976 मिली मीटर तक हो सकती हैं.

इलेक्ट्रिक थार में देखने को मिलेंगे ये बदलाव

इलेक्ट्रिक थार
इलेक्ट्रिक थार

इलेक्ट्रिक वैरियंट थार के  टायरों का डायमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस भी पुरानी थार की अपेक्षा कुछ बढ़ाया गया हैं. इसके आलावा नई थार इलेक्ट्रिक ऑफ रोड कैपेसिटी के मामलें में भी पहले से बेहतर हैं. ये बेहद खास थार अप्रोच और डिपार्चर एंगल, रेपो रेट वॉटर वेंडिंग संत के साथ मार्किट में नजर आएगी. इसका इंजन भी बेहद ही पावरफुल होगा और इसके डिजाइन को पहले की अपेक्षा बेहद ही अलग बनाया गया हैं.

थार के नए मॉडल को अगर गौर से देखें तो ये बात पता चलेगी कि इसमें रेट्रो स्टाइल वाले स्टांस के साथ चौकोर फ्रंट, छोटी विंडस्क्रीन, 2 स्क्वायर एलइडी डीआरएल, सिग्नेचर फ्लैट रूफ और बड़े टायर दिए गए हैं. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक थार में ऑफ रोड टायर, रियर एलईडी टेल लैंप और रियर टेल गेट इंडिकेटर, स्पॉयलर व्हील भी मौजूद होगा.

इलेक्ट्रिक थार
इलेक्ट्रिक थार

ALSO READ: Toyota Rumion : टोयोटा कंपनी ने लांच की अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार

बता दे महिंद्रा एंड महिंद्रा चीन के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी में BYD से ब्लेड और प्रिजमेटिक सेल लेने वाली है. यह चार व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसके हर एक्सेल में ड्यूल मोटर भी लगाया गया है.

बता दे इस बेहद ही खास इलेक्ट्रिक एसयूवी के आलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनके नाम एक्सयूवी ई8, एक्सयूवी ई9, बीई 05 और बीई 07 होंगे. इसमें सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ‘महिंद्रा एक्सयूवी ई8’ को लॉन्च करेगी जोकि XUV 700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, रिपोर्ट्स के अनुसार इसे दिसंबर 2024 तक बाजार में उतारा जा सकता हैं. इसके आलावा अप्रैल 2025 में एक्सयूवी ई9, अक्टूबर 2025 में बीई 05, अप्रैल 2026 में बीई 07 को बाजार में उतारा जाएगा.

ALSO READ: Citroen C3 Aircross : आपके परिवार के लिए परफेक्ट एस यु वी है , देखे खासियत

Leave a Comment