सलमान खान ने बिग बॉस होस्ट करने के बाद अब दूसरा बिग बॉस OTT 2 होस्ट कर रहे है , इस शो ने भी लोगो का ध्यान अपनी और खीचा है . इस शो में बॉलीवुड जगत और उनसे बाहर के कुछ कलाकार भाग ले रहे है , लेकिन इन दिनों एक प्रतिभागी की बहुत चर्चा हो रही है और उसका नाम है एल्विस यादव (Elvish Yadav ). लेकिन जैसे सलमान खान का हर शो विवादों में रहता है वैसे ये शो में भी विवादों में है क्योकि पिछले दिनों सलमान खान ने एल्विस यादव को डाट दिया था .
कितनी सम्पति के मालिक है एल्विस यादव
जब सलमान खान ने किसी बात पर एल्विस यादव को डाट दिया था तो ये कलाकार रोने लगा था , जिसको देख कर बहुत लोगो की साहनभूति इस कलाकार को मिली थी . लेकिन क्या आप जानते है की एल्विस यादव कितनी सम्पति के मालिक है , अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते है .एल्विस यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले है , बचपन में ये पड़ने में बहुत ही ज्यादा होशियार थे . एल्विस यादव की कमाई का जरिया यू ट्यूब है और एक अंदाजे के अनुसार वो एक महीने में 10 लाख रूपए के करीब कमा लेते है . इन्स्ताग्राम पर भी उनके बहुत ही ज्यादा फेन फोल्लोविंग है , उनके फोलोवर मिलियंस में जो की बॉलीवुड कलाकार के भी नहीं होते .
आज कल बहुत चर्चा में है एल्विस यादव
एल्विस यादव के पास एक से एक महंगी गाडिया है और वो यु ट्यूब पर काफी ज्यादा मशहूर भी है . इन दिनों एल्विस यादव (Elvish Yadav ) काफी चर्चा में और वो भी बिग बॉस ott 2 के कारण, क्योकि किसी बात पर सलमान खान ने एल्विस यादव को डाट पिला दी थी . उसके बाद एल्विस यादव रोने लगे थे तभी उनके सब फेंस एक्टिव हो गए और उन्होंने कुछ देर में ही ट्विटर पर लाखो की संख्या में ट्वीट कर दिया था . उनकी इस लोकप्रियता को देख कर सलमान खान भी डर गए है और उनसे अब प्यार से पेश आ रहे है .